scriptबैंक मैनेजर ने पत्नी को पीहर में छोड़ा, पत्नी डेढ़ साल की मासूम बेटी को लेकर पहुंची घर तो उसके किया ये जिसकी किसी को आशा नहीं थी | Charged with assault on manager husband in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

बैंक मैनेजर ने पत्नी को पीहर में छोड़ा, पत्नी डेढ़ साल की मासूम बेटी को लेकर पहुंची घर तो उसके किया ये जिसकी किसी को आशा नहीं थी

बैंक मैनेजर पति पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए महिला ने आसींद थाने में मामला दर्ज कराया

भीलवाड़ाJun 23, 2018 / 11:35 pm

tej narayan

Charged with assault on manager husband in bhilwara

Charged with assault on manager husband in bhilwara

दौलतगढ़।

बैंक मैनेजर पति पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए महिला ने आसींद थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: नौ माह के जुड़वा मासूमों को मां से किया जुदा, जब पुलिस ने मां को सौंपे लाल तो खुशी से छलछला उठी आंखें, नहीं रहा खुशी का ठिकाना

थानाधिकारी राजकुमार नायक के अनुसार जयपुर निवासी कल्पना सांखला ने रिपोर्ट दी। परिवादी ने आरोप लगाया कि उसकी शादी चेतन सांखला के साथ हुई। उसका पति दौलतगढ़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर है। उसने आरोप लगाया कि उसकी डेढ़ साल की पुत्री है। कल्पना को बेटी के साथ उसका पति ने पीहर में छोड़ दिया। उसके बाद लेना नहीं आया। इस बीच तीन दिन पूर्व कल्पना दौलतगढ़ स्थित मकान पर पहुंची। वहां उसे आरोपी चेतन ने घर से निकालने का प्रयास किया। घर से नहीं जाने पर मारपीट की।
READ: बाइक से गांव लौट रहे दो युवकों को डाक कंटेनर ने कुचला, एक की मौत दूसरा उछलकर काफी दूर गिरने से घायल

बाइक बचाने के प्रयास में खाई में पलटा ट्रक, युवक की मौत, पांच घायल
भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर बेरा के निकट बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट कर खाई में गिर गया। ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रायला पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार कैटर्स का सामान लेकर ट्रक अजमेर से भीलवाड़ा आ रहा था। बेरा की इन्द्रा कॉलोनी क्षेत्र स्थित अपना होटल के निकट बाइक चालक सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रक हाइवे से उतर कर खाई में पलट गया। ट्रक में सवार शाहपुरा के भगवानपुरा निवासी गणराज खारोल की मौत हो गई। लसूणियाभाटी (मंदसौर) निवासी पवन टेलर, भागचंद खारोल, जीवराज खारोल, कालू खारोल व औंकार खारोल घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए राजमार्ग पर जाम भी लग गया। सूचना पर रायला पुलिस पहुंची और यातायात सुचारू करवाया। घायलों को भीलवाड़ा भेजा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो