19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटड़ी में दो माह बाद भी एसडीएम पद नहीं संभाला, आरएएस मीणा एपीओ

भीलवाड़ा. कार्मिक विभाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रेणु मीणा को सोमवार रात पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा (एपीओ) कर दिया। मीणा को अगले आदेश तक

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara top news

कोटड़ी में दो माह बाद भी एसडीएम पद नहीं संभाला, आरएएस मीणा एपीओ

भीलवाड़ा. कार्मिक विभाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रेणु मीणा को सोमवार रात पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा (एपीओ) कर दिया। मीणा को अगले आदेश तक कर मुख्यालय बुला लिया। मुख्यालय कार्मिक (क-४) विभाग में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए है। मीणा को दो माह पहले कोटड़ी में उपखंड अधिकारी लगाया था लेकिन उन्होंने पदभार अब तक नहीं संभाला था।

कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव अरविन्द कुमार पोसवाल के आदेश अनुसारी रेणू की जगह भरतपुर के पहाड़ी उपखण्ड अधिकारी उम्मेदसिंह द्वितीय को कोटड़ी में नियुक्त किया गया है। रेणु को कार्मिक विभाग ने ५ मई के आदेश में आरटीएस से आरएएस में पदोन्नत कर भीलवाड़ा में हमीरगढ़ एसडीएम लगाया था। हमीरगढ़ में काम संभालने के दो माह बाद ही १५ जुलाई को कार्मिक विभाग ने ११९ अधिकारियों की स्थानान्तरण सूची में रेणु का तबादला भीलवाड़ा जिले में कोटड़ी उपखण्ड अधिकारी के पद पर कर दिया। इन अधिकारियों को तत्काल नई जगह कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद रेणु मीणा ने नए पद का कार्यभार संभालने की बजाय हमीरगढ़ एसडीएम का ही काम संभाले रही।
उनका कार्यालय भीलवाड़ा कलक्ट्रेट से ही संचालित होता रहा। स्थानान्तरण सूची में हमीरगढ़ में नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने से भी रेणु पर वहां से हटने का विशेष दबाव नहीं आया।

रेणु के काम नहीं संभालने से कोटड़ी एसडीएम पद का अतिरिक्त कार्यभार शाहपुरा के उपखण्ड अधिकारी कालूराम खौड़ संभाल हुए है। रेणु को एपीओ किए जाने के पीछे मुख्य कारण उनका क्षेत्र कोटड़ी एसडीएम का दायित्व नहीं संभालना माना जा रहा है। गौरतलब है कि जिले में कांग्रेस के एक मात्र विधायक धीरज गुर्जर इसी क्षेत्र से निर्वाचित है। यहां पंचायत समिति में भी कांग्रेस को बहुमत है। एेसे में राजनीतिक दृष्टि से भी इसे अहम क्षेत्र माना जाता है।

उपचुनाव क्षेत्र में बदल दिए प्रशासनिक अधिकारी

भीलवाड़ा. कार्मिक विभाग की ओर से जारी १७ आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची से भीलवाड़ा जिले में केवल माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों का तबादला हुआ है। इसके पीछे यहां विधायक कीर्तिकुमारी के निधन के बाद संभावित विधानसभा उपचुनाव को कारण माना जा रहा है। माण्डलगढ़ में उपखण्ड अधिकारी पद पर गोपालसिंह को नियुक्त किया गया है,जो वर्तमान में डूंगरपुर के सागवाड़ा में एसडीएम थे। माण्डलगढ़ उपखण्ड अधिकारी अर्पिता सोनी का तबादला इसी पद पर टोंक किया गया है।