20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पथ संचलन में दिखा तेज, घोष पर महिलाओं की कदमताल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्र सेविका समिति ने रविवार को तेजस्विनी पथ संचलन निकाला।

less than 1 minute read
Google source verification
पथ संचलन में दिखा तेज, घोष पर महिलाओं की कदमताल

पथ संचलन में दिखा तेज, घोष पर महिलाओं की कदमताल

भीलवाड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्र सेविका समिति ने रविवार को तेजस्विनी पथ संचलन निकाला। बैंड (घोष) की धुन पर समिति सदस्य युवतियां व महिलाएं शहर में कदमताल करते हुए निकली तो लोगों ने वंदे मातरम, भारत माता की जयकारे लगाकर उत्साह बढ़ाया।


पथ संचलन शाम 4.15 बजे हरिशेवा धाम से रोडवेज स्टैंड, रामद्वारा, सूचना केंद्र, वीर सावरकर चौक होते पुनः हरिशेवा धाम पहुंचा। भीलवाड़ा व जिले के 25 स्थानों से लगभग एक हजार सेविकाओं ने हिस्सा लिया। सफेद साड़ी और सूट में सेविकाओं के पथ संचलन का शहर में लोगों ने स्वागत किया। विभिन्न चौराहों पर पुष्प बरसाए गए।

बच्चियों ने भी शिरकत की
मुख्य शिक्षिका कीर्ति सोलंकी के निर्देश पर पथ संचलन शुरू हुआ। आगे दो युवतियां बाइक तथा दो स्कूटर पर चल रही थी। तीन घोष शामिल थे। छोटी बच्चियां भी कदम से कदम मिलाकर चली। प्रांत बौद्धिक प्रमुख सुशीला ने बताया कि संचलन के पूर्व दोपहर 3 बजे विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन हुआ। इसमें प्रेमदेवी खोईवाल, मुख्य वक्ता समिति की वायव्य क्षेत्र कार्यवाहिका प्रमिला व प्रांत कार्यवाहिका वंदना वजीरानी उपस्थित थी। विभाग कार्यवाहिका मनीषा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। नीलू ने संचालन किया। विभाग सह कार्यवाहिका रेखा सोनी ने आभार जताया। सहकार भारती और लघु उद्योग भारती का संचलन में सहयोग रहा। सहयोगी कार्यकर्ताओं में नीलू, अर्पिता, संजना, ऋतु और पायल थे।