20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दसवीं में भी बेटियों ने लहराया परचम,  19वें से 11वें नंबर पर आया भीलवाड़ा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का इस बार जिले का परीक्षा परिणाम 80.90 प्रतिशत रहा

2 min read
Google source verification
rbse 10th result 2018 in bhilwara

rbse 10th result 2018 in bhilwara

भीलवाड़ा।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है। इस बार जिले का परीक्षा परिणाम 80.90 प्रतिशत रहा। इस परिणाम में भी बेटियां ही आगे रही है। गत वर्ष जिले का परीक्षा परिणाम 76.57 फीसदी था, जो इस बार बढ़कर 80.90 फीसदी रह गया। पिछले साल भीलवाड़ा जिला 19वें नंबर पर था जो इस बार 11वें नंबर पर आ गया है।

READ: अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो थाने के बाहर ग्रामीणों ने खुद ही शुरू की नाकाबंदी, अब रोज करेंगे, वाहन निकालने का आरोप

इस बार जिले में कुल 24 हजार 581 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है इसमें से 19886 परीक्षार्थी पास हुए। मतलब 4695 बच्चे दसवीं कक्षा में फेल हुए हैं। इस बार कुल परीक्षार्थियों में से 5889 बच्चे प्रथम श्रेणी में तथा 10226 द्वितीय श्रेणी में पास हुए है। वहीं 3770 बच्चे तृतीय श्रेणी में पास हुए। खास बात है कि प्रथम श्रेणी में पास होने वालों की संख्या बेटियों की ज्यादा है। बेटों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद 2921 बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए जबकि 2968 बेटियां प्रथम श्रेणी में पास हुई है।

READ: सामने खड़ी मौत देखकर भिड़ी 15 वर्षीया भेरी, परवाह किए बिना लकड़ी लेकर पीछे पड़ी तो दुम दबाकर भागा हिंसक जानवर

दसवीं में यह रहा परिणाम

परीक्षार्थी शामिल: 24581
प्रथम श्रेणी: 5889

द्वितीय श्रेणी: 10226
तृतीय श्रेणी: 3770

प्रतिशत: 80.90

बेटों की स्थिति
कुल परीक्षार्थी: 13324

प्रथम: 2921
द्वितीय: 5466

तृतीय: 2291
प्रतिशत: 80.15


बेटियों की स्थिति

कुल परीक्षार्थी: 11257
प्रथम: 2968

द्वितीय: 4760
तृतीय: 1479

प्रतिशत: 81.79

2017 में यह रहा था परिणाम
परीक्षार्थी शामिल: 25183

प्रथम श्रेणी: 5639
द्वितीय श्रेणी: 9941

तृतीय श्रेणी: 4704
प्रतिशत: 76.57


सुधार की और बढ़ रहे कदम

भीलवाड़ा जिले के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्थाओं में सुधार हो रहा है। 12वीं कक्षा में कला, कॉमर्स व वाणिज्य संकाय में भी गत साल की तुलना में इस बार परिणाम अच्छा रहा है। वहीं अब दसवीं कक्षा में भी परिणाम में सुधार हुआ। गत साल जिला 19वें नंबर पर था जो इस बार छलांग लगाकर 11वें नंबर पर आ गया।