27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#RBSE 8TH RESULTS: कोई फेल नहीं, सब हुए पास

जिला शिक्षक एवं प्रशिक्षक संस्थान (डाइट) से हुई आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने बुधवार शाम जारी किया। परिणाम पहली बार ग्रेड पद्धति आधारित था। भीलवाड़ा जिले का परिणाम शत प्रतिशत रहा तथा करीब 38 हजार विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

less than 1 minute read
Google source verification

जिला शिक्षक एवं प्रशिक्षक संस्थान (डाइट) से हुई आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने बुधवार शाम जारी किया। परिणाम पहली बार ग्रेड पद्धति आधारित था। भीलवाड़ा जिले का परिणाम शत प्रतिशत रहा तथा करीब 38 हजार विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा कार्यालय भीलवाड़ा व डाइट शाहपुरा के अधिकारी तुलना में लगे हैं।

डाइट ने जिले के सरकारी स्कूलों में आठवीं बोर्ड 9 से 22 मार्च तक कराई। जिले के 249 केंद्रों पर 38091 परीक्षार्थी नामांकित थे। 37, 265 परीक्षा में बैठे तथा 826 अनुपस्थित रहे। इनमें निजी व सरकारी दोनों स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हैं। इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परिणाम जारी किया। बोर्ड से परिणाम जारी करते संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी व डाइट प्राचार्य को सूचना दी है।

बोर्ड से जिले का अलग से परिणाम जारी नहीं किया गया। विद्यार्थियों ने बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन परिणाम देखा। इधर, जिले के अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सम्पर्क में हैं।

ये भी पढ़ें

image