22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहत अब भी चालीस फीसदी परिवार से दूर

महंगाई से जनता काे राहत देने के लिए प्रदेश भर में लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों से अभी भी कई जिलों में जरूरतमंद परिवार दूर है। इनमेंं चित्तौडग़ढ़ विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है। अभी तक साठ फीसदी लोग ही शिविरों में पहुंच पाए है, जबकि पंजीयन की अंतिम तिथि 30 जून है। raahat ab bhee chaalees pheesadee parivaar se door

less than 1 minute read
Google source verification
राहत अब भी चालीस फीसदी परिवार से दूर

राहत अब भी चालीस फीसदी परिवार से दूर

राजस्थान में गहलोत सरकार आमजन को राहत देने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे है। कैंप में गहलोत सरकार की 10 कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया गया है। raahat ab bhee chaalees pheesadee parivaar se door

प्रदेश भर में आयोजित शिविर जिसको लेकर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मॉनिटरिंग कर रहे है। वहीं हर जिले में स्थानीय कांग्रेस नेताओं को भी इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है। महंगाई राहत कैंप में 31 मई तक सरकार की योजना के लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 60 प्रतिशत से ज्यादा पार कर चुका है।

चितौडगढ विधानसभा क्षेत्र में चितौडग़ढ़ शहर के कुल परिवार 35015 है। शहर में पंजीयन हुए 26897 यानी कुल 59.7 प्रतिशत है। चित्तौडग़ढ़ ग्रामीण कुल परिवार 60026 है। ग्रामीण में पंजीयन हुए 44886, यानी कुल 60.26 प्रतिशत है। भदेसर में 7003 पंजीयन हुए।

महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार तक जिले में 3 लाख 63 हजार 248 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।

जिले की पंचायत समिति चित्तौडग़ढ़ में 48478, बेगूं 26357, भैंसरोडगढ़ 25652, भूपालसागर 18562, डूंगला 21134, बड़ी सादड़ी 27403, निंबाहेड़ा 37647, भदेसर 28673, कपासन 24508, राशमी 19287 तथा गंगरार में 23016 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 5993, नगर पालिका कपासन 7297, बेगूं 6326, निंबाहेड़ा 15052, रावतभाटा 6110 तथा नगर परिषद चित्तौडग़ढ़ में 21753 रजिस्ट्रेशन हुए।