उपखण्ड मजिस्ट्रेट रिया केजरीवाल आदेश
भीलवाड़ा .
शहरी क्षेत्र में विभिन्न थाना सर्किलों के तहत चिन्हित क्षेत्रों में लगाई गई निषेधाज्ञा को बुधवार को हटा दिया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट रिया केजरीवाल ने प्रतापनगर थाना क्षेत्र के नया बापूनगर, बादल टाकीज के पीछे आजादनगर, न्यू पटेलनगर व चन्द्रशेखर आजादनगर, माण्डल थाना क्षेत्र के भदालीखेडा, थाना सुभाषनगर पथिकनगर, लोकजीवन स्कूल, आरसी व्यास कॉलोनी, कोतवाली क्षेत्र के न्यू हाउसिंग बोर्ड, सूर्य महल होटल शास्त्रीनगर, पुर थाना के चित्तौड़ रोड़, होटल हवेली के पास से निषेधाज्ञा हटा ली गई है।
एक अन्य आदेश के तहत शास्त्राीनगर, नीलकंठ कॉलोनी शास्त्रीनगर, काशीपुरी, सिन्धुनगर, ज्योतिनगर हरणी महादेव रोड, पुराना हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर, हनुमान कॉलोनी, सांगानेर कॉलोनी, दादाबाडी कॉलोनी, कोली मोहल्ला, पंचमुखी रोड दादाबाडी, मालोला चौराहा, नया बापूनगर, कुम्भा सर्किल के पास, रिषभ वाटिका के पीछे शिवनगर, पुलिस लाईन, चन्द्रशेखर आजादनगर, बापूनगर, पुलिस लाईन के पीछे, न्यू पटेलनगर, गोकुल विहार, आजादनगर, लेबर कॉलोनी, कमला विहार के पास, पटेलनगर, बिलिया पुर रोड, अम्बूजा पेट्रोल पंप के पास, छोटी पुलिया के पास आरके कॉलोनी, शिवमंदिर के पास, दारुगोदाम रोड, पीएनबी बैंक के सामने, आरसी व्यास कॉलोनी, आरके कॉलोनी, पथिकनगर, पानी की टंकी के पास, सुभाषनगर, संजय कॉलोनी, विजयसिंह पथिकनगर, महेश भवन के पीछे सांगानेर रोड, पानी की टंकी के पास सुवाणा रोड दांथल के चिन्हित क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लगाई है।