25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गार्डन हो या शादी का मंडप, शहरवासियों ने ली राजनीति में स्वच्छता की शपथ

राजनीति में बदलाव की एक बड़ीपहल राजस्थान पत्रिका ने की है, वह महाभियान के रूप में समाज की ताकत बनने लगी है

3 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Residents vow hygiene Lee Politics in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

राजनीति में बदलाव की एक बड़ीपहल राजस्थान पत्रिका ने की है, वह महाभियान के रूप में समाज की ताकत बनने लगी है। जनजागरण की ये अलख राजनीति में स्वच्छता का उजियारा भरेगी

भीलवाड़ा.

राजनीति में बदलाव की एक बड़ीपहल राजस्थान पत्रिका ने की है, वह महाभियान के रूप में समाज की ताकत बनने लगी है। जनजागरण की ये अलख राजनीति में स्वच्छता का उजियारा भरेगी। अक्षय तृतीया के महापर्व पर राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर महाभियान के तहत बुधवार को शहर एवं जिले में आयोजित अक्षय संकल्प कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, युवा, वरिष्ठजन ने अक्षय संकल्प शपथ लेते हुए ये बात कही।

READ: मुख्यमंत्री हमीरगढ़ से जोधपुर गई, भाजपा नेताओं ने दी विदाई

पत्रिका महाभियान के सहभागी बनने के लिए दाम्पत्य सूत्र में बंधने से पहले कई युगलों ने भी अपने परिजनों, रिश्तेदारों व इष्टजनों के साथ आचार्य, राजपूत व विश्नोई समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में राजनीति में स्वच्छता लाने की शपथ ली। अक्षय संकल्प कार्यक्रम के साक्षी बने लोगों ने पत्रिका मोबाइल एप के जरिए चेंजमेकर अभियान से जुडऩे का तरीका जाना और कइयों ने विचार भी व्यक्त किए।आचार्य समाज ने नव जोड़ों के साथ ली शपथ : राजस्थान आचार्य ब्राहण समाज विकास समिति सनवाड़ के तत्वावधान में बुधवार को हरणी महादेव मंदिर स्थित सोनियो की धर्मशाला में हुआ। आचार्य ब्राहण समाज का सातवां सामूहिक विवाह सम्मेलन अनूठा रहा।

READ: सेलटेक्स अधिकारियों पर फेंकी चाय, टोल नाके के दो कर्मचारी गिरफ्तार

यहां भव्य पांडाल में समाज के हजारों लोगों की मौजूदगी में नए दाम्पत्य सूत्र में बंधने से पहले 40 जोडे़ राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर महाभियान के भागीदार बने। उन्होंने यहां राजनीति को स्वच्छ करने एवं भ्रष्टाचार से मुक्त करने की शपथ ली। इस दौरान आचार्य समाज ने भी संकल्प लिया कि पत्रिका के राजनीति में बदलाव की मुहिम को वे उसके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अक्षय संकल्प कार्यक्रम में राजस्थान आचार्य ब्राहण समाज विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष देवीलाल आचार्य, विवाह समिति अध्यक्ष रामविलास आचार्य व महासचिव एडवोकेट बाबूलाल आचार्य बागोर पूर्व जिलाध्यक्ष बालूलाल आचार्य हलेड़ समेत प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।


शिवाजी उद्यान में चेंजमेकर को लोगों ने जाना :

रमेश चन्द्र व्यासनगर स्थित शिवाजी उद्यान में खुशनुमा सुबह में चेंजमेकर महाभियान के तहत अक्षय संकल्प कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटे। यहां मार्निंग क्लब, वरिष्ठ नागरिक मंच, डॉक्टर्स, अनुसूईया नरवरे योग केन्द्र के सदस्यों ने जोश एवं उत्साह के साथ राजनीति में स्वच्छता की संकल्प ली। आयोजित कार्यक्रम में चेंजमेकर महाभियान से किस तरह से जुड़ा जा सकता है, इसकी जानकारी पत्रिका के मोबाइल एप के जरिए दी गई। यहां लोगों ने महाभियान के जरिए किस तरह से बदलाव संभव है, इसको लेकर भी चर्चा की। मोर्निग क्लब के कमलेश लाठी, डॉ.एचएच नागपाल, उत्तम चंद जैन, गोपाल जोशी, सीएल गुप्ता, अनुसईया आदि ने विचार रखे।


महिला शक्ति बदलाव की बनेगी ताकत :

आर के कॉलोनी स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अक्षय संकल्प कार्यक्रम के तहत श्री आदिनाथ महिला मण्डल चेंजमेर महाभियान से जुड़ी। यहां मंडल अध्यक्ष किरण जैन, सचिव ममता सेठी व कोषाध्यक्ष कविता जैन की अगुवाई में संगठन सदस्यों ने शपथ ली। महिला मंडल ने राजनीति में महिलाओं को आगे आने के लिए जुट जाने का संकल्प किया।

उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीति में जिस तरीके से नैतिक मूल्य की गिरावट आ रही है, वे चिंतनीय है, समय आ गया है कि हम सब जागरूक हो कर राजनीति में स्वच्छता की बयार लाए। संगठन सदस्यों ने चेंजमेकर महाभियान से जुडऩे की पंजीयन प्रक्रिया भी जानी। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नरेश गोधा ने भी विचार रखे। अब लगेगा भ्रष्टाचार पर तालापुर.अखिल भारतीय विश्नोई सामूहिक विवाह सम्मेलन में राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर महाभियान को समाज के लोगों ने शाबासी दी। यहां अक्षय संकल्प कार्यक्रम के तहत सम्मेलन की समितियों से जुडे़ अध्यक्ष प्रेमचंद विश्नोई, जगदीश चन्द्र विश्नोई व रवि की अगुवाई में राजनीति में स्वच्छता की शपथ ली।