
आरजीएचएस में नहीं मिली दवा, आज भी हड़ताल
राज्य सरकार के करोड़ों का बकाया भुगतान नहीं मिलने से नाराज आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेताओं ने मंगलवार को भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में पेंशनर्स व राजकीय कर्मचारियों को योजना के तहत दवा नहीं दी।
आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष सुनील भारद्धाज ने बताया कि दोनों जिले में 34 दुकानों ने आरजीएचएस में किसी भी प्रकार की दवा का वितरण नहीं किया। प्रांतव्यापी विरोध स्वरूप दोनों जिले में बुधवार को भी योजना के तहत दवा का वितरण नहीं किया जाएगा। भारद्धाज का दावा है कि हड़ताल के प्रथम दिन करीब पन्द्रह लाख रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। यदि दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के बाद भी सरकार ने भुगतान नहीं किया तो पूरे राज्य में आगामी दिनों में पूर्ण बंद का आह्वान किया जाएगा।
छह करोड़ का भुगतान बकाया
राज्य में आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेताओं को सरकार से करीब 2500 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं हुआ है। भीलवाड़ा के दवा विक्रेताओं के करीब छह करोड़ रुपए बकाया है। दवा विक्रेताओं की हड़ताल से पहले ही दिन सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स को परेशान होना पड़ा। शहर के कई निजी चिकित्सालयों में भी आरजीएचएस के तहत दवा का वितरण नहीं हुआ।
Published on:
28 Feb 2024 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
