scriptRising thefts in Bhilwara एक घंटे में घर साफ, बारह तोला सोना और छह हजार पार | Rising thefts in BhilwaraHouse cleaned in one hour, twelve tola gold a | Patrika News

Rising thefts in Bhilwara एक घंटे में घर साफ, बारह तोला सोना और छह हजार पार

locationभीलवाड़ाPublished: May 03, 2022 10:58:29 pm

Submitted by:

Akash Mathur

Rising thefts in Bhilwara रायला क्षेत्र के बेरा गांव में सोमवार दिनदहाड़े एक मकान में चोरी की वारदात हुई। एक घंटे के भीतर सूने मकान का ताला तोड़कर चोर बारह तोला सोने के तथा छह हजार रुपए की नकदी पार कर ले गए। इसका पता चलने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस चोरों का पता कर रही है। इसके लिए क्षेत्र के मोबाइल कॉल डिटेल और टावर की लोकेशन निकाली जा रही है।

House cleaned in one hour, twelve tola gold and six thousand crossed

House cleaned in one hour, twelve tola gold and six thousand crossed

Rising thefts in Bhilwara रायला क्षेत्र के बेरा गांव में सोमवार दिनदहाड़े एक मकान में चोरी की वारदात हुई। एक घंटे के भीतर सूने मकान का ताला तोड़कर चोर बारह तोला सोने के तथा छह हजार रुपए की नकदी पार कर ले गए। इसका पता चलने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस चोरों का पता कर रही है। इसके लिए क्षेत्र के मोबाइल कॉल डिटेल और टावर की लोकेशन निकाली जा रही है।Rising thefts in Bhilwara
पुलिस के अनुसार भैरू गुर्जर का मकान चोरों का निशाना बनाया। सुबह 11 से 12 बजे के बीच चोर पिछवाड़े दीवार फांदकर घर में घुस गए। कमरे की अलमारी को अंट लगाकर खोला व रखड़ी, नथ, रामनामी, अंगूठी, पायजेब समेत करीब बारह तोला सोने और चार सौ ग्राम चांदी के गहने तथा छह हजार रुपए नकद ले गए। घटना के समय मकान में कोई नहीं था। गृहस्वामी भैरू फैक्ट्री गया था। बेटा किशन परीक्षा देने जबकि पत्नी तारा पास ही अस्पताल से दवा लेने गई थी। वापस तारा के घर लौटने पर कमरे का ताला टूटा मिला। अलमारी से सामान बिखरा मिला। यह देखकर उसके होश फाख्ता हो गए। अलमारी के पास दो फीट लम्बा सरिया मिला। चोर उसे वहीं छोड़ गए। मकान में बंधा पालतू श्वान के सिर पर भी चोरों ने सरिया से वार किया था। इससे वह घायल हो गया। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने गश्त व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो