
कलिंजरी गेट पर विजयनगर—जहाजपुर मार्ग पर शनिवार दोपहर एक तेज गति से आए ट्रक एक बाइक सवार को कुचलता हुआ वहां खड़ी साईकिल, मोटरसाईकिलों को रौंदते हुए छपरों में जा घुसा
शाहपुरा।
कलिंजरी गेट पर विजयनगर—जहाजपुर मार्ग पर शनिवार दोपहर एक तेज गति से आया ट्रक एक बाइक सवार को कुचलता हुआ वहां खड़ी साईकिल, मोटरसाईकिलों को रौंदते हुए छपरों में जा घुसा। जिससे एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने विजयनगर—जहाजपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तथा लोगों को समझा रहा है।
जानकारी के अनुसार कलिंजर गेट पर जहाजपुर की ओर से आ रही तेज गति से आया ट्रक कलिंजरी गेट आबादी क्षेत्र में जा घुसा। ट्रक बाजार में खड़े बाइक सवार को कुचलता हुआ काफी दूर तक चले जाने बाजार में दुकानों के बाहर छपरों में जा घुसा। हादसे में बाइक सवार कृषि पर्यवेक्षक रतन जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। वे वहां बाइक पर खडे थे। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया तथा जमकर धुनाई कर दी तथा पुलिस ने चालक को भीड़ से छुड़ाकर गिरफ्तार किया।
इसके बाद जहाजपुर विजयनगर मार्ग पर जाम लगा प्रदर्शन किया तथा कस्बे में बाईपास व अतिक्रमण हटाने की मांग करने लगे। सूचना पर उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांवरिया व थाना प्रभारी डूंगर सिंह मौके पर पहुंचे। वे ग्रामीणों को समझाइश के प्रयास कर रहे हैं।
गर्दन व हाथ अलग
हादसा इतना तेजी से हुआ कि कोई समझ ही नहीं पाया। लोग जब तक संभलते ट्रक बाइक सवार को कुचलता हुआ वहां खड़े वाहनों को रौंदता हुआ छपरों में जा घुसा। हादसे में बाइक सवार रतनलाल जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि देखने वालों की रूह कांप गई। हादसे में उनकी गर्दन व एक हाथ अलग हो गए।
मिट्टी के दीपक बेच रहे दो बच्चे बचे
हादसे में वहां सड़क पर बैठकर मिट्टी के दीपक बेच रहे दो बच्चे बाल—बाल बच गए। तेज गति से आया ट्रक दीपकों को रौंदता हुआ निकल गया। वहीं पास ही बैठे दोनों बच्चे सुरक्षित बच गए।
Published on:
07 Oct 2017 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
