
क्षेत्र के आमली-बबराणा रोड पर आमली के निकट गुरुवार को ट्रैक्टर की टक्कर से मोपेड सवार दम्पती की मौत हो गई। दम्पती कमालपुरा दरगाह में जियारत करने आ रहे थे।
बनेड़ा/माण्डल।
क्षेत्र के आमली-बबराणा रोड पर आमली के निकट गुरुवार को ट्रैक्टर की टक्कर से मोपेड सवार दम्पती की मौत हो गई। दम्पती कमालपुरा दरगाह में जियारत करने आ रहे थे। बनेड़ा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। इस दरम्यान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
थानाप्रभारी हरीश सांखला ने बताया कि गुलनगरी (भीलवाड़ा) निवासी मोहम्मद हुसैन (52) और उनकी पत्नी खातून (50) मोपेड पर कमालपुरा दरगाह में जियारत करने आ रहे थे। इस दौरान आमली के निकट सामने से आए ट्रैक्टर चालक ने मोपेड को चपेट में ले लिया। इससे दम्पती उछल कर दूर सड़क पर गिरे। सिर में गम्भीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। इस दरम्यान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। बनेड़ा पुलिस वहां पहुंची। क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे कर शवों को मोर्चरी में रखवाया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गुलनगरी में शोक की लहर छा गई। घर में कोहराम मच गया।
अवैध बजरी दोहन का मामला दर्ज, चालक डंपर लेकर फरार
मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के जस्साजी का खेड़ा से अवैध बजरी दोहन कर लगभग 40 टन बजरी भरकर जा रहे डंपर को खनिज विभाग अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रोक कर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराय है। थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि बिजौलिया सर्वेक्षक खनिज अभियंता दिनेश कुमार अहीर ने मामला दर्ज कराया है। महुआ से श्यामपुरा मार्ग पर एक बजरी डंपर लगभग 40 टन बजरी लेकर जा रहा था। जिसने पूछताछ में रोयल्टी व रसीद नहीं होना बताया। इसका मामला दर्ज करवा कर मौके पर पहुंचे लेकिन चालक डंपर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Published on:
23 Nov 2017 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
