15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार की टक्कर से मोपेड सवार की टूटी सांस

जगपुरा के निकट गुरुवार को कार की टक्कर से मोपेड सवार की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Road accident in bhilwara, Latest news in bhiwara, Bhilwara latest hindi new, Latest hindi news in bhilwara, Bhilwara hindi news

जगपुरा के निकट गुरुवार को कार की टक्कर से मोपेड सवार की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

काछोला।

क्षेत्र के जगपुरा के निकट गुरुवार को कार की टक्कर से मोपेड सवार की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे जिला मुख्यालय के लिए रैफर किया गया। वह जगपुरा में शोक सभा में बैठने आया था। रिश्तेदार को लेकर काछोला जा रहा था।

READ: तीन हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर रामा खाती जोधपुर की होटल में शराब पार्टी करते धरा गया

पुलिस के अनुसार पीपल्दा (माण्डलगढ़) निवासी भोपाल धाकड़ (65) व जगपुरा निवासी माधू धाकड़ (60) मोपेड पर जगपुरा से काछोला की ओर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में काछोला से त्रिवेणी की ओर जा रहे कार चालक ने चपेट में ले लिया। इससे मोपेड सवार दोनों घायल हो गए।

READ: कमालपुरा दरगाह में जियारत करने जा रहे मोपेड़ सवार दम्पती को ट्रैक्टर ने कुचला

सूचना पर काछोला थानाप्रभारी राजेन्द्रसिंह सोलंकी वहां पहुंचे। घायलों को काछोला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने भोपाल को मृत घोषित कर दिया जबकि माधू को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस के अनुसार भोपाल जगपुरा में शोक सभा में बैठने आया था। रिश्तेदार को लेकर काछोला जा रहा था।

विद्यालय के बाहर खेल रहे थे सट्टा, चार जने हुए गिरफ्तार

शाहपुरा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सट्टे की खाईवाली करते चार जनों को गिरफ्तार कर उनसे सट्टे की राशि बरामद की गई। गैम्बिलिंग एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ लोग राजकीय विद्यालय के बाहर वाहन में बैठकर सट्टा लगाते है। दिनभर वहां भीड़ पड़ती है। इससे वहां से गुजरने वाले विद्यार्थियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। विद्यालय प्रशासन के आपत्ति जताने के बाद भी बाज नहीं आ रहे है। इस पर टीम ने दबिश देकर मीठूलाल, गोपाललाल, माजी अली व विशाल कुमार को गिरफ्तार कर 1210 रुपए की सट्टा राशि बरामद की।