
भीलवाड़ा—अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को मेट्रो ट्रेन की बोगी से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया।

जिससे ट्रेलर में लदी मेट्रो ट्रेन की बोगी क्षतिग्रस्त हो गई।

यह बोगी बैंगलोर से दिल्ली ले जाई जा रही थी।

ट्रेलर पलटने के बाद मेट्रो की बोगी से धुंआ भी निकला। जिससे आग लगने की आंशका पैदा हुई।

लेकिन इस पर काबू पा लिया गया। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ता साफ करवाया।

जानकारी के अनुसार सनोदिया के निकट असंतुलित होकर ट्रेलर पलट गया जिससे ट्रेलर पर लदी दिल्ली मेट्रो की एक बोगी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें आग लगने की आशंका पैदा हो गई।

दुर्घटना के बाद भीलवाड़ा-अजमेर मार्ग पर जाम भी लग गया। ट्रेलर में लदी मेट्रो की बोगी से धुंआ भी निकला जिससे आग लगने की आशंका पैदा हो गई। लेकिन बाद में इस पर काबू कर लिया गया।