24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार की टक्कर से साईकिल सवार पिता व सात साल के बेटे की मौत

कार की टक्कर से साईकिल सवार एक व्यक्ति और उसके 7 साल के बेटे की मौत हो गई

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Road accident in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

कोटा रोड पर रूपाहेली चौराहे के निकट बुधवार को कार की टक्कर से साईकिल सवार एक व्यक्ति और उसके 7 साल के बेटे की मौत हो गई।

भीलवाड़ा।
कोटा रोड पर रूपाहेली चौराहे के निकट बुधवार को कार की टक्कर से साईकिल सवार एक व्यक्ति और उसके 7 साल के बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को चिकित्सालय पहुंचाया। इस घटना से अगरपुरा में शोक की लहर छा गई।

READ: भारतीय जन औषधि योजना का हस्र : दर्द कैसे हो दूर, जब दवा नहीं भरपूर

सदर थाना प्रभारी यशदीप बल्ला ने बताया कि अगरपुरा निवासी जमुनालाल 38 पुत्र हजारी नायक रूपाहेली चौराहा क्षेत्र स्थित गैस गोदाम में मजदूरी करता था। रात को ड्यूटी के दौरान जमुना के साथ उसका 7 साल का बेटा सूरज भी साथ ही था। बुधवार सुबह ड्यूटी खत्म कर जमुना अपने बेटे के साथ साइकिल से गैस गोदाम से रवाना होकर घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रुपाहेली चौराहे के नजदीक एक कार ने पिता पुत्र को चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

READ: खाफ पंचायत का फैैसला: पत्नी की हत्या के आरोपित से वसूला जुर्माना, कर दिया बरी

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। वही पिता-पुत्र की मौत को लेकर अगर पूरा गांव में शोक की लहर छाई हुई है।

ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था

ड्यूटी खत्म कर जमुना अपने बेटे के साथ साइकिल से गैस गोदाम से रवाना होकर घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रुपाहेली चौराहे के नजदीक एक कार ने पिता पुत्र को चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घर पर सब कर रहे थे इंतजार

घर पर परिजन जमुना व बेटे सूरज का इंतजार कर रहे थे क‍ि वह ड्यूटी खत्म कर लौटेगा, लेक‍िन न‍ियती को कुुुछ और ही मंंजूर था। हादसे की सूचना पर घर मेंं कोहराम मच गया।