
कोटा रोड पर रूपाहेली चौराहे के निकट बुधवार को कार की टक्कर से साईकिल सवार एक व्यक्ति और उसके 7 साल के बेटे की मौत हो गई।
भीलवाड़ा।
कोटा रोड पर रूपाहेली चौराहे के निकट बुधवार को कार की टक्कर से साईकिल सवार एक व्यक्ति और उसके 7 साल के बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को चिकित्सालय पहुंचाया। इस घटना से अगरपुरा में शोक की लहर छा गई।
सदर थाना प्रभारी यशदीप बल्ला ने बताया कि अगरपुरा निवासी जमुनालाल 38 पुत्र हजारी नायक रूपाहेली चौराहा क्षेत्र स्थित गैस गोदाम में मजदूरी करता था। रात को ड्यूटी के दौरान जमुना के साथ उसका 7 साल का बेटा सूरज भी साथ ही था। बुधवार सुबह ड्यूटी खत्म कर जमुना अपने बेटे के साथ साइकिल से गैस गोदाम से रवाना होकर घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रुपाहेली चौराहे के नजदीक एक कार ने पिता पुत्र को चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। वही पिता-पुत्र की मौत को लेकर अगर पूरा गांव में शोक की लहर छाई हुई है।
ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था
ड्यूटी खत्म कर जमुना अपने बेटे के साथ साइकिल से गैस गोदाम से रवाना होकर घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रुपाहेली चौराहे के नजदीक एक कार ने पिता पुत्र को चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घर पर सब कर रहे थे इंतजार
घर पर परिजन जमुना व बेटे सूरज का इंतजार कर रहे थे कि वह ड्यूटी खत्म कर लौटेगा, लेकिन नियती को कुुुछ और ही मंंजूर था। हादसे की सूचना पर घर मेंं कोहराम मच गया।
Published on:
17 Jan 2018 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
