28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह से लौट रहा था परिवार, ट्रैक्टर की टक्कर से एक की मौत, दो जने घायल

शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के किशनगढ़ गांव के निकट गुरुवार रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो जने घायल हो गए

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Road accident in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के किशनगढ़ गांव के निकट गुरुवार रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो जने घायल हो गए

अमरगढ़।

शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के किशनगढ़ गांव के निकट गुरुवार रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो जने घायल हो गए। छह साल की बालिका बाल-बाल बच गई। उसे खरोंच तक नहीं आई। दुपहिया वाहन पर सवार परिवार शादी से लौट रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। घायलों को देवली अस्पताल में भर्ती कराया गया।

READ: जलदाय विभाग के टैंक में नहाने गया बालक, गहराई में चले जाने से डूबने से मौत

पुलिस के अनुसार बाग की झोपडि़या गांव से कुछ लोग बाइक पर उर्णा गांव में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने गए। वहां से वापस लौट रहे थे। किशनगढ़ के निकट सामने से आए ट्रैक्टर चालक ने चपेट में ले लिया। इससे दुपहिया वाहन पर सवार बाग की झोपडि़या निवासी अम्बालाल मीणा (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेम (42) पत्नी धन्ना मीणा व महेन्द्र मीणा (15) घायल हो गए। छह साल की बालिका कृष्णा उछल दूर गिरने से बाल-बाल बच गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घायलों को देवली अस्पताल ले जाया गया।

READ: बस से 15 तोला सोना व 15 हजार की नकदी से भरा बैग पार

जवाहरनगर से कि शोर लापता

भीलवाड़ा. शहर के जवाहरनगर से किशोर लापता हो गया। उसके गुमशुदगी का मामला प्रतापनगर थाने में दर्ज कराया गया। जानकारी के अनुसार मूलत: बिहार हाल जवाहरनगर निवासी अदालत शाह ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र शुकुट साई गत 12 अप्रेल की शाम को निकट ही पार्क में खेलकर आने की बात कहकर घर से निकला। उसके बाद लौटकर नहीं आया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं लगा।

पेड़ से गिरने से मोर की मौत

करेडा बेमाली में पेड़ से गिरने से एक मोर की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच करेडा वन विभाग को सूचना दी। जिस पर करेडा वन विभाग ने मोर को करेडा वन नाके पर लाए। जहा मोर का पोस्टमार्टम करा कर दाह:संस्कार किया गया