27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज गति से दीवार तोड़ते हुए मकान में आया ट्रेलर,  दीवार गिरने से घायल महिला

गाय व बुजुर्ग को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित ट्रेलर मकान से जा टकराया। जिससे मकान की दीवार टूटी गई।

2 min read
Google source verification
Road accident in bhilwara

Road accident in bhilwara

जहाजपुर।

गाय व बुजुर्ग को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित ट्रेलर मकान से जा टकराया। जिससे मकान की दीवार टूटी गई। दीवार गिरने से महिला घायल हो गई। घायल चालक व महिला को ए चिकित्सालय में उपचार भर्ती कराया ।

READ: अमीषा का रोड शो, कोटडी गंगा जलकलश में उमड़ा जन सैलाब

थाना प्रभारी पन्ना लाल जांगीड ने बताया कि सतूर वाया नागौर पर भवानीपुरा चौराहे पर माण्डलगढ की ओर जाते समय मोड पर गाय व बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने के प्रयास में ट्रेलर अनियंत्रित हो गया । हाईवे किनारे बने मकान से टकरा गया जिससे मकान की दीवार टूट गई ।
घटना के समय महिला ममता मीणा सो रही है। चालक विजय कुमार को मामूली चोटे आई प्राथमिक उपचार के बाद फरार हो गया ।

READ: 3.5 करोड़ का छात्रावास बनकर तैयार, शुरू करने के लिए गाइड लाइन का इंतजार

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा-राजसमंद मार्ग पर क्यारा का बालाजी चौराहे के निकट शनिवार रात सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। पुर थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।

सहायक उपनिरीक्षक मदनलाल ने बताया कि खारोलिया खेड़ा निवासी संजू कंजर गंगापुर की ओर से बाइक पर आ रहा था। क्यारा का बालाजी के निकट अज्ञात वाहन ने चपेट में लंे लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। शव को मोर्चरी में रखवाया। वाहन की तलाश की जा रही है।

कि सान की गर्मी से मौत

बदनोर क्षेत्र के खेडेला में गर्मी से किसान की मौत हो गई। बदनोर पुलिस ने शनिवार को आसींद अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
थानाधिकारी नंदूसिंह के अनुसार रतनपुरा पंचायत के खेडेला गांव मे बाबूसिंह रावत (50) शुक्रवार को खेत पर काम कर रहा था। जहां गर्मी से मौत हो गई। देर रात तक उसके घर नहीं लौटने पर शनिवार को परिजन खेत पर गए। वहां बाबूसिंह मृत मिला। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। प्रथमदृष्टया मौत का कारण गर्मी माना जा रहा है।