
भीलवाड़ा-कोटड़ी मार्ग पर कोदूकोटा के निकट गुरुवार सुबह ट्रक से कुचल कर दो युवकों की मौत हो गई। गुस्साएं लोगों ने मुआवजे की मांग पर जाम लगा दिया।

इससे माहौल गरमा गया। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। समय पर पुलिस के नहीं पहुंचने से भी ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

ग्रामीण जाम लगाकर बैठे गए। वहीं पुलिस समझाइश के प्रयास में लगी हुई है। आसपास की थाना पुलिस को भी वहां बुला लिया गया।

पुलिस के अनुसार मालीखेड़ा (कोटड़ी) निवासी ओमप्रकाश माली व मांगीलाल माली मजदूरी के लिए मोटरसाइकिल पर भीलवाड़ा आ रहे थे। कोदूकोटा चौराहे पर ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आ गए। दोनों युवकों की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची।

ग्रामीणों ने मुआवजा नहीं दिए जाने तक शव नहीं उठाने दिया। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस लाइन से भी जाप्ते को वहां पहुंच गया। समझाइश के प्रयास किए जा रहे थे। बताए गए मृतक आपस में दोस्त है।