18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर में पत्थरबाजी से नाराज डूंगरपुरवासियों ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार

सागवाड़ा में हिन्दू संगठनों ने तहसीलदार को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, कश्मीर में शांति बनाए रखने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
Dungarpur residents got anger due to stone pelting

Dungarpur residents got anger due to stone pelting in Kashmir, gave memoradum

विभिन्न हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कश्मीर में पत्थरबाजों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदू युवा वाहिनी के संयोजक भूपेश पंवार, विहिप जिलाध्यक्ष पंकज दोसी, बजरंग दल जिला संयोजक पियूष कलाल, नगर संयोजक विपुल पंचाल के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार सुबोधसिंह चारण को सौंपे ज्ञापन में बताया कि जम्मू कश्मीर प्रान्त के कश्मीर घाटी में सेना सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की घटना निरन्तर बढ़ती जा रही है।गत दिनों सेना आतंकवादियों से मुठभेड कर रही थी उसी समय भीड ने पत्थरों से सेना पर हमला कर दिया। पदाधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के उपचुनाव में सेना के जवानों से सामान छीनना, लातघुसों से मारना व पीटना जैसी घटनाएं घटीत हुई है।

पदाधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल की ओर से इनके विरुद्ध कार्रवाई करने पर मानवाधिकार संगठन अमानवीय के समर्थन में सेना के खिलाफ खड़े होकर सेना का मनोबल तोडते हैं।संगठनों ने पत्थरबाजों के खिलाफ आतंकवादियों की तरह कार्रवाई करने सेना को खुली छूट देने एवं पत्थरबाजों का समर्थन करने वालो पर भी आतंक विरोधी कानून के तहत कार्रवाई की मांग की है।

संगठन के पदाधिकारियों ने गोल चौराहे पर पाकिस्तान के झण्ड़े में आग लगाई तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान जलज पण्ड्या, योगेश रावल, कमलेश रावल, गोविन्द दर्जी, हितेश भोई, गौरव सेवक, आर्यन सेवक, सिद्धार्थ पंचाल, पंकज पाटीदार, तूफान नीरज, धर्मराज, प्रहलादसिंह मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image