12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार शवो को एक साथ देखकर परिजनों का टूट गया सब्र, चारों तरफ मची चित्कार,शोक में डूब गए जिले के दो बड़े कस्बे

कार सोमवार रात को नाथद्वारा के निकट मृत नीलगाय से टकराकर पलट गई

2 min read
Google source verification
road accident in bhilwara

road accident in bhilwara

माण्डलगढ़.आसींद।

माण्डलगढ़ से पीहर गई बहू और उसके परिजनों की कार सोमवार रात को नाथद्वारा के निकट मृत नीलगाय से टकराकर पलट गई। इसमें बहू और पोते समेत चार जनों की मौत हो गई। इनमें तीन भीलवाड़ा जिले के रहने वाले है। सभी एक ही परिवार के थे।

READ: शिवनगर में नये मीटर लगाने को लेकर सिक्योर पर भड़के लोग, हंगामे के बीच तोड़ा मीटर


हादसे के बाद माण्डलगढ़ और आसींद में शोक की लहर छा गई। माण्डलगढ़ में बहू और पोते तथा आसींद में युवक का मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ। दोनों जगह शोक की लहर छा गई। घरों में चूल्हे नहीं जले तथा कस्बे के कई बाजार बंद रहे। हादसे में दस जने घायल हो गए।

READ: पाइप लाइन बिछी नहीं, दे दिए 14 उद्योगों को फर्जी कनेक्शन और बता दी आमदनी


जानकारी के अनुसार माण्डलगढ़ में कपड़ा व्यवसायी जगदीशचन्द्र टेलर की पुत्रवधू मनीषा (32) पत्नी उमेश टेलर व दो बेटों कोमल (13) व यशु (9) को लेकर गत सप्ताह आमेट के निकट पीहर झाडोल गई थी। इस दौरान मनीषा चाचा जगदीश (58) और बहन व भांजों के साथ कार से नाथद्वारा में श्रीनाथ जी के दर्शन को गए।


वहां से लौटते समय रात में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर जम्मू का तालाब के निकट सड़क पर मृत नीलगाय पड़ी थी, जो वाहनों की रोशनी में नहीं दिखी। उससे टकरा कर कार पलट गई। मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई। कोमल ने उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के चाचा जगदीश, बहन कुसुम की भी मौत हो गई। मनीषा का छोटा बेटा यशु उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल में भर्ती है।


परिजनों के मुताबिक मनीषा माण्डलगढ़ निजी स्कूल में शिक्षिका थी। दुर्घटना का पता चलते ही माण्डलगढ़ और झाडोल में शोक की लहर दौड़ गई। घर में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
देर रात लोगों की भीड़ मनीषा के ससुराल पर एकत्र हुए। शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। दुर्घटना में कार में सवार दस जनें घायल हो गए।

टूटा धैर्य का बांध, मची चित्कार
इस बीच मनीषा और कोमल का शव मंगलवार दोपहर माण्डलगढ़ पहुंची तो रात से धैर्य बांधे बैठे परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा। चित्कार की गूंज से माण्डलगढ़ गूंज उठा। मां-बेटे की एक साथी अर्थी उठी तो हर आंखें नम हो गई। दोनों का एक ही चिता पर शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया।


आसींद में छाई शोक
आसीन्द निवासी उदयलाल टेलर के भाई झाडोल निवासी जगदीश की मौत हो जाने से जगदीश का शव मंगलवार को आसींद पहुंचा। वहां उसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। वहीं कुसुम का भीलवाड़ा में अंतिम संस्कार हुआ।