
Road accident in bhilwara
रायला।
अजमेर—भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायला थाना क्षेत्र में सालासर बालाजी के दर्शन कर भोपाल लौट रहे एक दर्शनार्थियों की कार बेकाबू होकर पलट गई। जिससे कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे का कारण चालक को झपकी आना माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अजमेर—भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायला थाना क्षेत्र में सालासर बालाजी के दर्शन कर भोपाल लौट रहे एक दर्शनार्थियों की कार बेकाबू होकर पलट गई। जिससे कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। चालक को नींद आने से रोड के गड्ढे में उतरी कार पलटी मार गई। सूचना पर रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को हाईवे पेट्रोलियम एंबुलेंस द्वारा महात्मा गांधी चिकित्सालय में पहुंचाया गया।
बनास नदी से अवैध रूप से बजरी भरते एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर व एक ट्रेलर जब्त
गेंदलिया क्षेत्र में बडलियास चौकी पुलिस ने बनास नदी से अवैध रूप से बजरी भरते एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर व एक ट्रेलर जब्त किया है। इन बजरी भरे वाहनों को बड़लियास चौकी पर खड़े करवाकर कार्रवाई खनिज विभाग को सौंपी गई।
बडलियास चौकी प्रभारी सहायक उपनिरिक्षक मुकेश टेलर के नेतृत्व में मय जाप्ते ने कार्रवाई करते हुए बोहरी माता ईट उद्योग के सामने जीवाखेड़ा गांव में बजरी के स्टोक से जेसीबी मशीनों से डम्परों में बजरी भरी जा रही थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक जेसीबी मशीन,एक ट्रैक्टर व एक ट्रेलर को जप्त कर बडलियास चौकी पर खड़ा करवाया गया और कार्रवाई खनिज विभाग को सौंपी गई।
Published on:
01 Jul 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
