26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टायर फटने से पलटी मिनी बस, कंडक्टर समेत दो की मौत, 14 घायल

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Road accident in bhilwara

Road accident in bhilwara

भीलवाड़ा।

भीलवाड़ा-उदयपुर मार्ग पर पुर के आगे शनिवार दोपहर टायर फटने से मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस का परिचालक समेत दो जनों की मौत हो गई जबकि 14 जने घायल हो गए। घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुर पुलिस ने बस जब्त कर दुर्घटना का मामला दर्ज किया।


थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह के अनुसार आरके ट्रॉवेल्स की निजी मिनी बस भीलवाड़ा से गंगापुर जा रही थी। बस खचाखच भरी थी। पुर से निकलते ही रोलेक्स प्रोसेस हाउस के निकट खलासी साइड का पिछला टायर फट गया। इससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं कर पाया और बस घूमकर विपरीत दिशा में जाकर पलट गई। सवारियां एक-दूसरे पर गिर गई। बस के प्रवेश द्वार पर खड़ा परिचालक पुर निवासी अनिल सेठ (35) व भूणास निवासी यात्री मदनलाल बैरवा (30)की नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। १४ जने घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर पुर पुलिस पहुंची। क्रेन मंगवा बस सीधी की गई। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा।

मचा हाहाकार, बस में फंसे यात्री
बस में यात्री एक-दूसरे पर गिर गए। हाहाकार मच गया। आसपास के लोग चीख पुकार सुनकर दौड़कर आए। बस के गेट की तरफ पलटने से कांच तोड़कर खिड़कियों से यात्रियों को निकाला। किसी यात्री के पैर तो किसी के हाथ में फ्रेक्चर हुआ। क्रेन आने में देरी हुई तो लोगों ने बस को सीधा करने का प्रयास किया। जैसे-जैसे बस उठी, नीचे जैक के रूप में पत्थर लगाते गए और दबे लोगों को निकाले रहे।

ये हुए घायल
माकडिया (कारोही) का सावरमल जाट, नांदसा (गंगापुर) का सत्यनारायण जाट, कुम्हारिया का खेड़ा के देवेन्द्र कुमावत, गंगरार क्षेत्र के रामपाल दाधीच, काबरा का खेड़ा (गुरलां) के भैरू भील, गंगापुर के अश्वनी शुक्ला, रमाकांत शुक्ला, गुरला का खेड़ा के रोहित कुमावत, गुड्ढ़ा के सम्पत लुहार, मुझरास की जुम्मा देवी गुर्जर तथा नौजी बाई घायल हो गई।

गौरव यात्रा में गई बसें, आवागमन का टोटा

जिले से बड़ी संख्या में बसे मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा में राजसमंद गई तो यहां विभिन्न मार्गों पर बसों का टोटा रहा। मिनी बस में क्षमता से अधिक सवारियां थी। घंटों इंतजार के बाद भी रूट पर बस नहीं मिलने से लोग लटक कर यात्रा कर रहे थे। उधर, सांसद सुभाषचन्द्र बहेडिय़ा को गौरव यात्रा से लौटते वक्त दुर्घटना की सूचना मिली। उन्होंने अस्पताल पहुंच कर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। बहेडिय़ा ने एडीएम राजेन्द्र सिंह कविया से प्रभावितों को राहत देने को कहा।