25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी को लेकर ससुराल जा रहे युवक की बाइक डम्पर से भिड़ी, दम्पती की मौत

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Road accident in bilwara

Road accident in bilwara

पण्डेर।

शाहपुरा मार्ग पर गुलाबपुरा-तस्वारियां के बीच रविवार दोपहर डम्पर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दम्पती की मौत हो गई। हादसे के बाद डम्पर भी पलट गया। युवक पत्नी को लेकर अपने ससुराल आ रहा था। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। पण्डेर पुलिस पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।

READ: थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर सहकारी समिति में चोरों ने चटकाए ताले, 38 हजार की नकदी चोरी

थानाधिकारी प्रहलादसिंह ने बताया कि देवलियांकला का कालू उर्फ गफ्फार मंसूरी (36) पत्नी रेशमा (34) के साथ बाइक से जहाजपुर ससुराल जा रहा था। गुलाबपुरा-तस्वारियां के बीच सामने से ओवरटेक करते तेज रफ्तार से आए डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर डम्पर सड़क से उतर कर खेत में पलट गया। वहीं टक्कर में रेशमा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे थानाधिकारी पुलिस जीप से कालू को पण्डेर अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के पांच मिनट में उसने दम तोड़ दिया।

READ: मानसून: 51 फीसदी बरसात के बावजूद तालाबों में अब तक पानी पहुंचा मात्र 12 प्रतिशत, पिछले साल अगस्त तक हुई थी 56 प्रतिशत बारिश

सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। उसके बाद वहां कोहराम मच गया। पुलिस ने डम्पर को जब्त कर दुर्घटना का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार कालू उर्फ गफ्फार घर में अकेला चिराग था। घर की सारी जिम्मेदारी थी। उसके बारह साल का पुत्र व दस साल की पुत्री है।

चाकू से हमले के आरोप में एक गिरफ्तार

भीलवाड़ा. भीमगंज पुलिस ने आपसी विवाद को लेकर दादाबाड़ी में चचेरे भाइयों पर चाकू से हमले के आरोप में रविवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हमले के काम में लिया चाकू बरामद कर लिया।
एएसआई शंकरलाल के अनुसार बीगोद हाल दादाबाड़ी निवासी राहुल खटीक को गिरफ्तार किया। आरोपी ने आपसी विवाद को लेकर शनिवार रात दादाबाड़ी के अमित खटीक व अजय खटीक पर चाकू से हमला कर दिया था। दोनों के एमजीएच भर्ती कराया था। यहां से अमित को उदयपुर रैफर कर दिया गया था।

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग