16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi Rajasthan Visit: हेलीपैड से भगवान देवनारायण के मंदिर जाने तक के लिए रोड निर्माण का काम अंतिम दौर में

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान देवनारायण के 1111 वें प्राकट्योत्सव में भाग लेने शनिवार को जिले के मालासेरी डूंगरी आएंगे। हेलीपैड से भगवान देवनारायण के मंदिर जाने तक के लिए रोड निर्माण का काम अंतिम दौर में है।

2 min read
Google source verification
Road construction work in final stage in bhilwara

Road construction work in final stage in bhilwara,Road construction work in final stage in bhilwara

भीलवाड़ा।
हेलीपैड से भगवान देवनारायण के मंदिर जाने तक के लिए रोड निर्माण का काम अंतिम दौर में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान देवनारायण के 1111 वें प्राकट्योत्सव में भाग लेने शनिवार को जिले के मालासेरी डूंगरी आएंगे। पीएम मोदी यहां भगवान देवनारायण के मंदिर में दर्शन करने के बाद पांच दिन से चल रहे हवन में पूर्णाहुति देंगे और मंदिर परिसर में नीम का पौधा लगाएंगे। इसके बाद सभा को सम्बोधित करेंगे। मोदी के दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। चुनावी साल में पीएम मोदी का राजस्थान में यह पहला दौरा है, इसलिए भाजपा भी उत्साहित है। भाजपा के केन्द्रीय जनप्रतिनिधियों समेत प्रदेश स्तर के नेताओं ने मालासेरी में डेरा डाल रखा है। मालासेरी को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। यहां पांच हेलीपेड बनाए गए हैं। इनमें तीन प्रधानमंत्री के दौरे के लिए होंगे। पीएम के आगमन को देखते हुए एसपीजी और सेना ने पूर्वाभ्यास किया।

मिनट-टू- मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी डेढ़ घंटे मालासेरी में रहेंगे। वे शनिवार सुबह 9.20 बजे दिल्ली से रवाना होंगे। 10.30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से 10.35 बजे हेलीकॉप्टर से मालासेरी रवाना होंगे। 11.25 बजे मालासेरी पहुंचेंगे। 11.30 बजे से 12.55 तक मालासेरी में रहेंगे। करीब डेढ़ घंटे में देवनारायण के दर्शन व सभा को सम्बोधित करेंगे। वापस उदयपुर होते दिल्ली लौटेंगे।

ये नेता भी रहेंगे मौजूद
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचन्द्र मेहता, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी समेत कई प्रदेश स्तरीय नेता मालासेरी पहुंच गए हैं। इसके अलावा भी कई मंत्री और नेता शनिवार को मालासेरी पहुंचेंगे।

यह राजनीतिक नहीं, धार्मिक आयोजन : मेघवाल

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, पीएम मोदी का कार्यक्रम राजनीतिक नहीं बल्कि धार्मिक आयोजन होगा। मालासेरी डूंगरी पर पहले प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का आना बड़ा महत्व रखता है। इस कार्यक्रम को चुनावी साल से नहीं जोड़ा जाए। मालासेरी डूंगरी के आयोजन कमेटी ने प्रधानमंत्री को आमंत्रण दिया है। देश की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति मोदी की सजग दृष्टि है। दूरदर्शी सोच है। उसके तहत ही यह कार्यक्रम बना है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा कार्यक्रम में नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री की आलोचना करते हैं तो समझ में आता, लेकिन सेना की आलोचना करके उन पर भरोसा नहीं जताना शर्मनाक है।