18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज बस स्टैंड चौराहे को बनाया स्टॉप, बसें खड़ी होने से लगता जाम

भीलवाड़ा लैंडमार्क व रोडवेज बस स्टैंड पर जाम के हालात

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा लैंडमार्क व रोडवेज बस स्टैंड पर जाम के हालात

भीलवाड़ा लैंडमार्क व रोडवेज बस स्टैंड पर जाम के हालात

भीलवाड़ा शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लव गार्डन के सामने निजी बस स्टैंड तैयार किया गया। यहां से बसें रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर आकर खड़ी होती है। इसके कारण कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। इसका मुख्य कारण एक बस रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर तो दूसरी अगले हिस्से तो तीसरी बस रोडवेज बस स्टैंड से आने पर चौराहे पर जाम लग जाता है। यह सभी बसें चौराहे पर रूकती है। इससे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। यही स्थिति रात 8 से 10 बजे तक लैंडमार्क पर निजी बसों के खड़े रहने से बनती है।

ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए यातायात पुलिस शाखा के तीन कर्मी चौराहे खड़े रहते हैं। उसके बावजूद यहां दिन में कई बार जाम लगता है। बस संचालक अपनी बसें चौराहे पर खड़ी नहीं करें, इसके लिए पुलिस ने भी उन्हें पाबंद कर रखा है। शहर की सवारियां बैठाने के लिए बस चौराहे से आगे पीछे खड़ी कर देते हैं। पुलिसकर्मी की चेतावनी का बस चालक पर असर नहीं पड़ता है।

निजी बस स्टैंड पर पर्याप्त जगह

शहरवासियों का कहना है कि निजी बस स्टैंड पर बस खड़ी करने की पर्याप्त जगह है। बस रवाना होने के बाद लव गार्डन के सामने खड़ी होती है, फिर रोडवेज स्टैंड चौराहे तथा बाद में अजमेर तिराहे पर खड़ी होती है। इस दो किमी की दूरी को तय करने में भी बस संचालक को 15 से 20 मिनट लगते हैं। बस संचालक इन स्थानों पर बस खड़ी कर सवारियां बैठाते और उतारते हैं। इससे जाम लगता है। मनमाने तरीके से चौराहे पर बस खड़ी करने वाले संचालकों पर कार्रवाई की मांग क्षेत्रवासी करते हैं। हालांकि यातायात पुलिसकर्मी कोई कार्रवाई नहीं करते है।

बीच सड़कखड़ी होती है बसें

होटल लैंड मार्क के पास व मुख्य सड़क पर निजी बसें खड़ी रहती है। इसके चलते रात आठ से दस बजे तक कई बार जाम लगता है। इस संबन्ध में क्षेत्रवासियों ने कई बार जिला प्रशासन व यातायात पुलिस शाखा को शिकायत कर चुके हैं। लेकिन इन बसों को एक तरफ खड़ा नहीं करवाया जाता है। यातायात पुलिस शाखा के अधिकारी कहते ही रात के समय उनकी कोई ड्यूटी नहीं लगती है।