29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पता पूछने के बहाने वृद्धा को रोक धक्का देकर दिनदहाड़े सोने की नथ तोड़ ले भागे लुटेरे

रास्ते में पैदल जाते हुए मोटरसाइकिल पर आए दो लुटेरे झपट्टा मारकर नथ छीनकर भाग गए

2 min read
Google source verification
robbed geezer daylight in bhilwara

robbed geezer daylight in bhilwara

कोटड़ी।

गुदड़ खेड़ा की वृद्ध महिला को रास्ते में पैदल जाते हुए मोटरसाइकिल पर आए दो लुटेरे झपट्टा मारकर नथ छीनकर भाग गए। दिनदहाड़े हुई वारदात ने सनसनी फैला दी। घटना से वृद्धा जख्मी हो गई। उसका ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार कराया। इस सम्बंध में रिपोर्ट कोटड़ी थाने में दी गई।

READ: पेट्रोल भराने के बहाने पंप पर आए आधा दर्जन लुटेरे 75 हजार से भरा बैग लूट ले गए

थानाधिकारी भंवरसिंह गौड़ ने बताया कि गुदड़ खेड़ा निवासी पैसठ वर्षीय ज्यानी जाट गांव से पैदल कोटड़ी आ रही थी। भीलो का झोपड़ा गांव के निकट उसे अकेली देखकर बाइक पर आए दो लुटेरों ने पता पूछने के बहाने उसे रोक लिया। रूकते ही उसे धक्का देकर सोने की नथ छीन ली। वह संघर्ष करने का प्रयास करती इससे पहले लुटेरे बाइक पर बैठकर भाग गया।

READ:बैंक में सौ का नोट जमीन पर गिरा ठगी, कर्मचारी के हाथ से नोट गिनने के बहाने 15 हजार उड़ाए

उसकी चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर आए। जख्मी ज्यानी का प्राथमिक उपचार कराया गया। सूचना पर कोटड़ी पुलिस और परिजन भी वहां पहुंच गए। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जिले में बढ़ती लूट और चोरियों की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। एक के बाद एक वारदात हो रही।

तस्कर तीन दिन रिमाण्ड पर, सप्लायर की तलाश में चित्तौड़ जाएगी पुलिस
भीलवाड़ा. पुर थाना पुलिस ने 25 लाख की स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार दो जनों को सोमवार को अदालत में पेश किया। जहां से उनको तीन दिन के रिमाण्ड पर लिया गया। सप्लायर की तलाश में टीम को चित्तौडग़ढ़ भेजा जाएगा।

थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ कर सप्लायर का पता किया जा रहा है। स्मैक चित्तौडग़ढ़ से लाई गई थी और करौली ले जाना था। गौरतलब है कि सुभाषनगर पुलिस ने रविवार शाम को रोडवेज बस स्टैण्ड से सागरपुरा (करौली) के उदयसिंह गुर्जर व मोहनपुरा (करौली) के बबलू मीणा को गिरफ्तार कर 140 ग्राम स्मैक बरामद की थी। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी जा रही है।