12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भीलवाड़ा में रोबोट करेगा सीवरेज मैनहोल की सफाई

सफाईकर्मियों की जान जोखिम में नहीं डालेगी सरकारप्रदेश में हादसों से चेती सरकार का नया फरमानराजस्थान में 26 निकायों में 40 रोबोट की होगी खरीदएक रोबोट की कीमत 44 लाख होगी

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा में रोबोट करेगा सीवरेज मैनहोल की सफाई

भीलवाड़ा में रोबोट करेगा सीवरेज मैनहोल की सफाई

भीलवाड़ा. प्रदेश की 26 निकायों में सीवरेज मैनहोल की सफाई के लिए अब सफाई कर्मचारी नहीं रोबोट काम करेगा। इससे सफाई कर्मचारियों को जान जोखिम में डालकर नालों के अंदर नहीं उतरना पड़ेगा। प्रदेश में नालों की सफाई करते हुए कई सफाईकर्मियों की दम घुटने से हुई मौत से चेती सरकार ने राेबोट से सीवरेज के मैनहॉल की सफाई का निर्णय लिया है।

आरयूआईडीपी के माध्यम से 2 रोबोट खरीदकर नगर परिषद को सौंपे जाएंगे। शहर में 17 हजार 500 मैनहॉल बनाए गए हैं। अन्य शहरों में अध्ययन करने के बाद आरयूआईडीपी ने रोबोट को खरीदने का काम शुरू कर दिया है। यह रोबोट है सफाई के लिए कई प्रकार से काम करेगा। कैमरे की मदद से सुपरविजन होगा। नाला जाम कर रहे रेती-पत्थर भी निकाल सकता है। सीवर इंस्पेक्शन कैमरा, पावर बकेट मशीन और पावर रोडिंग ऑपरेटर्स का काम एक अकेला रोबोट करेगा।

44 लाख रुपए की आएगी कीमत
रोबोट की कार्यप्रणाली देखने के बाद सरकार ने 44 लाख की लागत से रोबोट का इस्तेमाल प्रदेश की सभी निकायों में किया जाएगा। रोबोट में कैमरे लगे होंगे। जो सीवर लाइन के भीतर जाकर जाम की सही लोकेशन पता करेगा। रोबोट कई फिट गहराई तक जाकर फंसे कचरे को खींचकर बाहर निकालेगा। इसकी भुजाएं पानी और हवा के प्रेशर से कचरे को डि-चोक कर सकती है। इसके उपयोग से सफाईकर्मियों को सीवरेज लाइन में उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रोबोट का इस्तेमाल होने से सफाईकर्मियों को उनकी सेहत के लिए हानिकारक गैस से बचाया जा सकता है।

मेनहॉल के हर हिस्से की सफाई
सीवर मेनहॉल के हर हिस्से तक इस रोबोट की पहुंच होगी। नालों की सर्जिकल क्लीनिंग आसान हो जाएगी। नाले चोक होने से क्षेत्र में जलभराव की स्थिति को दुरुस्त किया जा सकेगा। इसे मोबाइल के माध्यम से इस्तेमाल किया जाएगा। कुछ समय में रोबोट लंबी सीवर लाइन की सफाई कर सकेगा। इसमें लेजर का उपयोग होगा। इससे एक निश्चित मात्रा के लिए प्रेशर अप्लाई किया जाता है। उधर, जो गलिया सर्वे में नहीं होने के कारण छूट गई थी उन्हें भी हाउस कनेक्शन के साथ लाइन डालकर जोड़ने का काम भी किया जाएगा।

जल्द खरीदेंगे दो रोबोट
आरयूआईडीपी मुख्यालय से रोबोट खरीदने के निर्देश मिले हैं। नगर परिषद से पहले ही इसकी सहमति मिल चुकी है। जल्द ही दो रोबोट खरीदकर परिषद को सौंपे जाएंगे ताकि सीवरेज की सफाई आसानी से हो सके।
- सूर्यप्रकाश संचेती, अधीक्षण अभियन्ता, आरयूआईडीपी
....
फैक्ट फाइल
370 करोड़ की सीवरेज योजना
393 किलोमीटर डाल चुकी लाइन
17500 मैनहॉल
47500 घरों में कनेक्शन होंगे
13 हजार घरों में हो चुके सीवरेज कनेक्शन