22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में होगा आरपीएल का रोमांच

फटाफट क्रिकेट यानी इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) के रोमांच के बीच भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, उदयपुर व राजसमंद जिले के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान क्रिकेट एसोसियेशन (आरसीए) प्रदेश के एसएमएस स्टेडियम जयपुर के साथ ही जिलों के नए क्रिकेट मैदान पर प्रदेश की पहली राजस्थान क्रिकेट लीग (आरपीएल) के मैच आयोजित करेगा। आईपीएल की तर्ज पर होने वाली इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा में होगा आरपीएल का रोमांच

भीलवाड़ा में होगा आरपीएल का रोमांच

फटाफट क्रिकेट यानी इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) के रोमांच के बीच भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, उदयपुर व राजसमंद जिले के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान क्रिकेट एसोसियेशन (आरसीए) प्रदेश के एसएमएस स्टेडियम जयपुर के साथ ही जिलों के नए क्रिकेट मैदान पर प्रदेश की पहली राजस्थान क्रिकेट लीग (आरपीएल) के मैच आयोजित करेगा। आईपीएल की तर्ज पर होने वाली इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।

बांसवाड़ा में हाल ही नव निर्मित हरिदेव जोशी स्टेडियम के लोकार्पण के मौके पर गत 6 अप्रेल को आरसीए ने जिला प्रशासन से एमओयू किया है। इसके तहत बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर ठीकरिया में नव निर्मित स्टेडियम में क्रिकेट की गतिविधियां संचालित करने और स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए विकसित करने समेत कई अनुबंध किए गए।


बांसवाड़ा जिला क्रिकेट सचिव मनीष कुमार दवे ने बताया कि आरपीएल को लेकर ठीकरिया के हरिदेव जोशी स्टेडियम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मापदंड के अनुरूप आरसीए विकसित कर रहा है। यहां जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ही देश के प्रमुख खिलाडि़यों का जलवा देखने को मिलेगा।

प्रदेश के इन क्रिकेटरों की धूम

आईपीएल में अभी बल्ले व गेंद से रंग जमा रहे राजस्थान के दीपक चाहर, राहुल चाहर, रवि विश्नोई, खलील, लमरोर के साथ ही रणजी खिलाड़ी यश कोठारी समेत कई दिग्गज क्रिकेटर आरपीएल में भी अपना जलवा बिखर सकेंगे।

राजस्थान क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष एवं भीलवाड़ा जिला क्रिकेट संघ सचिव रामपाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान में आईपीएल की तर्ज पर आरपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जाएगी। बीसीसीआई ने भी आरपीएल करवाने की मंजूरी दे दी है। प्रतियोगिता का स्वरूप जल्द स्पष्ट होगा। स्पर्धा के लिए आरसीए भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, राजसमंद और उदयपुर के स्टेडियम में नई क्रिकेट पिच तैयार कर रही । जबकि जयपुर और जोधपुर स्टेडियम की पिच पहले से अंतरराष्ट्रीय मापदंड के अनुरूप है। कोशिश यही होगी की आरपीएल के मैच प्रदेश के उन सभी जिलों में खेले जाएं, जहां अच्छे स्टेडियम हैं।

आरसीए के पूर्व संयुक्त सचिव एवं भीलवाड़ा जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष महेन्द्र नाहर ने बताया कि भीलवाड़ा में सुखाडि़या स्टेडियम की काया पलट की जा रही है। यहां का स्टेडियम अंतरराष्ट्ीय मापदंड के अनरूप नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। यहां की विकेट, दर्शक दीघा, पैवलियन, वीआईपी बॉक्स, स्कोरिंग बोर्ड आदि नगर विकास न्यास व आरसीए की मदद से विकसित किए जा रहे है।