19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्ट गैलरी निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत

कला प्रेमियों में हर्ष

less than 1 minute read
Google source verification
आर्ट गैलरी निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत

आर्ट गैलरी निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत

भीलवाड़ा
राज्य सरकार ने वस्त्रनगरी में आर्ट गैलरी निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। राकेश पाठक फरवरी में सभापति निर्वाचित होने के बाद से ही इसके लिए प्रयासरत थे। फड़ पेंटिंग में खास पहचान रखने वाले भीलवाड़ा के कलाकारों के लिए यह श्रेष्ठ मंच साबित हो सकता है। जी प्लस थ्री अपार्टमेन्ट में गैलरी बनाई जाएगी।
पाठक ने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग ने वित्तीय एवं तकनीकी मंजूरी जारी कर दी। गैलरी में दो मंजिल अतिरिक्त निर्माण प्रस्तावित है। चौथी मंजिल पर रेस्टोरेंट एवं पांचवी मंजिल पर मल्टीपलेक्स (सिनेमाघर) का निर्माण कराया जाएगा। वस्त्रनगरी के कलाकार व कला प्रेमी लंबे समय से आर्ट गैलरी स्थापना की मांग करते आ रहे थे।
कलाकारों ने जताई खुशी
अंकन संस्थान एवं आकृति कला संस्थान ने शहर में कला दीर्घा निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर खुशी जाहिर की है। अंकन के संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय फड चित्रकार कल्याण जोशी व केजी कदम ने कहा कि संस्था लम्बे समय से कला दीर्घा की स्थापना के लिए प्रयासरत थी। कला दीर्घा की स्थापना से प्रतिभाएं उभर कर सामने आएगी। उन्होंने सभापति राकेश पाठक के प्रयासों की सराहना की। गोपाल जोशी व रक्षित टांक आदि ने भी खुशी जताई। आकृति संस्थान सचिव कैलाश पालिया, वरिष्ठ चित्रकार रमेश गर्ग, रंगकर्मी गोपाल आचार्य, वरिष्ठ मूर्तिशिल्पी गोर्धनसिंह पंवार, मंजू मिश्रा, गोपालदास वैष्णव, सत्यनारायण सोनी, दीपिका पाराशर, गीतांजली वर्मा, कपिल खन्ना ने कहा कि कला दीर्घा निर्माण से भीलवाड़ा की कला यात्रा को और गति मिलेगी।