19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में रन फाॅर लीगल एड

Run for Legal Aid in Bhilwara राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के प्लेटिनम जुबली के अवसर पर शहर में सूचना केंद्र चौराहा पर रविवार सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ । मैराथन में न्यायिक अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी, अधिवक्ता, स्कूली छात्राओं, पीएलवी व उनके परिजन तथा आमजन ने उत्साह से हिस्सा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा में रन फाॅर लीगल एड

भीलवाड़ा में रन फाॅर लीगल एड

राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के प्लेटिनम जुबली के अवसर पर शहर में सूचना केंद्र चौराहा पर रविवार सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ । जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा ने दौड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में न्यायिक अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी, अधिवक्ता, स्कूली छात्राओं, पीएलवी व उनके परिजन तथा आमजन ने उत्साह से हिस्सा लिया।

इस मौके पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा ने रन फाॅर लीगल एड के माध्यम से लोगों को विधिक जागृति के साथ ही सामाजिक बुराईयों को दूर करने , ट्रेफिक नियमों की पालन करने, स्वस्थ रहने एवं कॅरियर पर ध्यान देने की अपील की ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजपाल सिंह ने नालसा व रालसा की स्कीमस व आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च की भी जानकारी दी। इस अवसर पर राजकीय बालिका विद्यालय की छा़त्राओं ने सड़क सुरक्षा, महेश स्कूल की छात्राओं ने बाल विवाह एवं दस्तक संस्थान ने कानून की उपयोगिता पर नाटक मंचन किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नागेन्द्र सिंह ,ने धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन अधिवक्ता महेन्द्र शर्मा ने किया ।

यह भी रहे मौजूद

मैराथन के दौरान अधिवक्ता शरद शुक्ला , धर्मवीर सिंह , मनीष सुखवाल , स्वीटी लालवानी, कीर्ति सोलंकी, उदयलाल बोराना,पंकज जैन, नरेंद्र गुर्जर, नवीन माली, रवि ओझा, अवंतिका ओझा, मानवेन्द्र कुमावत, कुणाल ओझा , अनिल धाकर,धर्मेंद्र तिवारी , देव पारीक,दीपक जाट आदि का सहयोग रहा। बार अध्यक्ष ऋषि तिवारी , न्यायिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष दिलबहादुर सिंह का भी उद्बोधन हुआ।