
भीलवाड़ा में रन फाॅर लीगल एड
राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के प्लेटिनम जुबली के अवसर पर शहर में सूचना केंद्र चौराहा पर रविवार सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ । जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा ने दौड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में न्यायिक अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी, अधिवक्ता, स्कूली छात्राओं, पीएलवी व उनके परिजन तथा आमजन ने उत्साह से हिस्सा लिया।
इस मौके पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा ने रन फाॅर लीगल एड के माध्यम से लोगों को विधिक जागृति के साथ ही सामाजिक बुराईयों को दूर करने , ट्रेफिक नियमों की पालन करने, स्वस्थ रहने एवं कॅरियर पर ध्यान देने की अपील की ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजपाल सिंह ने नालसा व रालसा की स्कीमस व आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च की भी जानकारी दी। इस अवसर पर राजकीय बालिका विद्यालय की छा़त्राओं ने सड़क सुरक्षा, महेश स्कूल की छात्राओं ने बाल विवाह एवं दस्तक संस्थान ने कानून की उपयोगिता पर नाटक मंचन किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नागेन्द्र सिंह ,ने धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन अधिवक्ता महेन्द्र शर्मा ने किया ।
यह भी रहे मौजूद
मैराथन के दौरान अधिवक्ता शरद शुक्ला , धर्मवीर सिंह , मनीष सुखवाल , स्वीटी लालवानी, कीर्ति सोलंकी, उदयलाल बोराना,पंकज जैन, नरेंद्र गुर्जर, नवीन माली, रवि ओझा, अवंतिका ओझा, मानवेन्द्र कुमावत, कुणाल ओझा , अनिल धाकर,धर्मेंद्र तिवारी , देव पारीक,दीपक जाट आदि का सहयोग रहा। बार अध्यक्ष ऋषि तिवारी , न्यायिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष दिलबहादुर सिंह का भी उद्बोधन हुआ।
Published on:
18 Feb 2024 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
