
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला मुख्यालय पर रन फॉन यूनिटी का आयोजन किया
भीलवाड़ा।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को शहर सहित जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिला मुख्यालय पर रन फॉन यूनिटी का आयोजन किया। यूनिटी दौड़ को जिला कलेक्ट्रेट से सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, यूआईटी चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, एडीएम प्रशासन लालाराम गुगरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी दौड़ जिला कलक्ट्रेट, रेलवे स्टेशन होते हुए गोल चौराहा बालाजी मार्केट, सूचना केंद्र चौराहा, राजीव गांधी मार्केट, सिटी कोतवाली होते हुए गर्ल्स कॉलेज रोड पहुंची वहां उसका समापन हुआ।
गांवों में भी राष्ट्रीय एकता दौड़
हुरड़ा में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को तहसील मुख्यालय के आगूंचा ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में रन फॉर यूनिटी राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा पूरे ग्राम में विभिन्न मार्गो से राष्ट्रीय एकता के नारों से ओतप्रोत रैली निकाली गई। इससे पूर्व प्राचार्य लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर CISF के जवानों ने लगाई दौड़
हनुमाननगर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर मंगलवार को केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के तत्वाधान में एकता दौड़ रैली का आयोजन किया गया। एकता दौड़ में CISF के सैकड़ों जवानो ने वन्देमातरम ओर रन फ़ॉर यूनिटी के नारों के साथ दौड़ लगाई। इससे पूर्व सी आई एस एफ की एकता दौड़ रैली को CISF परिसर में बल के DIG एस के मल्लिक ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें सैकड़ों जवानों ने भाग लिया। इस दौरान दौड़ मुख्य बाजार से होते हुए वापस CISF परिसर पहुचीं। मार्ग में जवानो ने राष्ट्रीय एकता दिवस को नारे लगाकर लोगों को संदेश दिया। दौड़ में सी आई एस एफ के कई अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
Published on:
31 Oct 2017 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
