
Sanjay Mathur is now also SE of Municipal Council
भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता संजय माथुर को नगरीय विकास विभाग के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने भी अहम् जिम्मेदारी दी है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव दीपक नंदी ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर माथुर को न्यास के साथ ही नगर परिषद के अधीक्षण अभियंता (सिविल) का कार्यभार सौंपा है। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेंगे। Sanjay Mathur is now also SE of Municipal Council
अमित बने शाहपुरा विधानसभा प्रभारी
भाजपा शाहपुरा विधानसभा प्रभारी अमित सारस्वत को नियुक्त किया है। जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भाजपा प्रदेश संगठन एवं जिला संगठन से आए हुए संगठनात्मक बैठकों, कार्यक्रमों को और अधिक सक्रियता से करने एवं विधानसभा में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए जा रहे है। इसी के तहत जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने शाहपुरा विधानसभा प्रभारी अमित सारस्वत को नियुक्त किया है। Sanjay Mathur is now also SE of Municipal Council
अल्पसंख्यक मोर्चा में मंडल अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बीस मण्डल अध्यक्षों की घोषणा बुधवार को हुई। अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी ने बताया कि 20 मंडल में नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए। Sanjay Mathur is now also SE of Municipal Council
Published on:
16 Sept 2021 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
