सांवलिया सेठ : 2000 के नोटों की बरसात, 78 लाख 78 हजार के आए दो हजार के नोट
भीलवाड़ाPublished: May 24, 2023 12:22:06 am
-2000 रुपए नोट के रूप में सांवरा के भंडार में चढ़े लाखों रुपए


सांवलिया सेठ : 2000 के नोटों की बरसात, 78 लाख 78 हजार के आए दो हजार के नोट
सांवलियाजी (चित्तौडगढ़ ). रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा हाल ही की है। लेकिन चित्तौडगढ़ के सांवलियाजी सेठ मंदिर के भंडार में लाखों रुपए का चढ़ावा दो हजार के नोट के रूप में भी प्राप्त हुआ है। हाल ही हुई सांवलिया सेठ के भंडार की गणना में भी 3939 नोट दो हजार रुपए के निकले हैं। जो करीब 78.78 लाख रुपए के हैं
चित्तौडगढ़़ जिले के सांवलियाजी सेठ के मंदिर की ख्याति विश्व विख्यात है, यहां पर हर माह करोड़ों का चढ़ावा भंडार से निकलता है। इसमें जहां सोने-चांदी के आभूषण होते वहीं करोड़ों रुपए की नकदी होती है। ऐसे में इसमें लाखों रुपए का चढ़ावा दो हजार रुपए के रूप में भी आता रहा है। हाल ही हुई भंडार की गणना में करीब 9 करोड़ की नकदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई थी। इसमें करीब 78 लाख 78 हजार की नकदी दो हजार के नोट के रूप में प्राप्त हुई हैं।