31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के भीलवाड़ा की इस पंचायत में 26 साल के इंजीनियर बने सरपंच

patrika.com/rajsthan news

less than 1 minute read
Google source verification
Sarpanch became 26-year-old engineer in this panchayat of Bhilwara of

राजस्थान के भीलवाड़ा की इस पंचायत में 26 साल के इंजीनियर बने सरपंच


jasraj ojha भीलवाड़ा. पंचायत चुनावों में सरपंच बन रहे अधिकार उम्मीदवार खेती-बाड़ी या पशुपालन करते हैं। ज्यादातर साक्षर ही है। बहुत कम सरपंच एेसे निर्वाचित हुए हैं जिनके पास प्रोफेशनल डिग्री है। भीलवाड़ा की कोटड़ी पंचायत समिति की जावल ग्राम पंचायत में २६ साल के युवा इंजीनियर को ग्रामीणों ने सरपंच चुना है। जावल ग्राम पंचायत में बीटेक कर चुके अंबेश चौधरी सरपंच बने हैं। जावल ग्राम पंचायत में नौ उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया। इसमें अंबेश ५३६ वोटों से जीते। खास बात है कि बाकी उम्मीदारों को जितने वोट मिले उन सभी के जोड़ ले तो भी अंबेश के बराबर वोट नहीं हुए हैं। अंबेश ने नेशनल इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी से बीटेक कर रखी है और अभी गुडग़ांव में खुद का स्टार्टअप खोल रखा है। अब पंचायत चुनाव आए तो खुद ने गांव के लिए कुछ करने की ठानी और अपने पिता भवानीशंकर चौधरी के सपने को पूरा करते हुए सरपंच का चुनाव जीत लिया। अंबेश ने बताया कि वे गांव में सड़क, नाली के अलावा युवाओं के रोजगार के लिए कुछ करना चाहते हैं।