
राजस्थान के भीलवाड़ा की इस पंचायत में 26 साल के इंजीनियर बने सरपंच
jasraj ojha भीलवाड़ा. पंचायत चुनावों में सरपंच बन रहे अधिकार उम्मीदवार खेती-बाड़ी या पशुपालन करते हैं। ज्यादातर साक्षर ही है। बहुत कम सरपंच एेसे निर्वाचित हुए हैं जिनके पास प्रोफेशनल डिग्री है। भीलवाड़ा की कोटड़ी पंचायत समिति की जावल ग्राम पंचायत में २६ साल के युवा इंजीनियर को ग्रामीणों ने सरपंच चुना है। जावल ग्राम पंचायत में बीटेक कर चुके अंबेश चौधरी सरपंच बने हैं। जावल ग्राम पंचायत में नौ उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया। इसमें अंबेश ५३६ वोटों से जीते। खास बात है कि बाकी उम्मीदारों को जितने वोट मिले उन सभी के जोड़ ले तो भी अंबेश के बराबर वोट नहीं हुए हैं। अंबेश ने नेशनल इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी से बीटेक कर रखी है और अभी गुडग़ांव में खुद का स्टार्टअप खोल रखा है। अब पंचायत चुनाव आए तो खुद ने गांव के लिए कुछ करने की ठानी और अपने पिता भवानीशंकर चौधरी के सपने को पूरा करते हुए सरपंच का चुनाव जीत लिया। अंबेश ने बताया कि वे गांव में सड़क, नाली के अलावा युवाओं के रोजगार के लिए कुछ करना चाहते हैं।
Published on:
31 Jan 2020 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
