
कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए बनाए नियमों का पालन करना चाहिए। इससे उनकी तथा दूसरों की जिंदगियों पर संकट पैदा नहीं होता है
भीलवाड़ा।
कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए बनाए नियमों का पालन करना चाहिए। इससे उनकी तथा दूसरों की जिंदगियों पर संकट पैदा नहीं होता है। बिना हेलमेट और ओवर स्पीड से हर रोज सैकड़ों जिंदगिया काल का ग्रास बन जाती है। अच्छे वाहन चालक की पहचान है कि वह यातायात नियमों का पालन करे।
अग्रवाल ने यह बात बुधवार सुबह सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखा रवाना करते समय कही। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई यातायात प्रदर्शनी स्थल पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, उपाधीक्षक राजेश मीणा, डीटीओ जनार्दन आचार्य सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
नहीं हुई ग्रामसभा, बैरंग लौटे ग्रामीण
काछोला. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के चयन के लिए ग्राम सभा का आयोजन धामनिया ग्राम पंचायत में बुधवार को आयोजित नहीं होने पर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव बेनाथ यादव का चार घंटे इंतजार करने के बाद भी नहीं आने पर नाराज ग्रामीणों ने सरपंच भोजा लाल धाकड़ व उपसरपंच भागचंद जैन के सानिध्य में प्रदर्शन किया। उपसरपंच जैन ने बताया कि एक माह से अधिक समय हो गया है ।
परंतु पंचायत सचिव मुख्यालय पर नहीं आ रहे है जिससे ग्राम पंचायत क्षेत्र केे ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है । इस बारे में मांडलगढ़ विकास अधिकारी को भी अवगत करा दिया है ।सरपंच धाकड़ ने बताया कि विभिन्न गांवों के ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्राम सभा में पात्रता के अनुसार उनका चयन करना था परंतु सचिव नहीं आने से ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ा। प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
Published on:
26 Apr 2018 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
