
सवाईभोज की नगरी आसींद अब होगी देवनगर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुर्जर समाज की देवनगरी के रूप में ख्यात आसींद का नामांकरण देवकरण करने की तैयारी नगर पालिका ने कर ली है। इसके लिए पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू ने एक विभागीय पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार आगामी 17 अप्रेल को नगरपालिका कार्यालय परिसर में होने वाली साधारण सभा नगर मंडल की बैठक में भगवान श्री देवनारायण के नाम पर आसींद का नाम देवनगर रखने का प्रस्ताव लिया जाएगाद्य। इस संदर्भ में साहू ने युओ जारी किया है।
पीएम मोदी ने किए थे दर्शन
आसीन्द क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर, मालासेरी की देवडूंगरी, गढ़ गोठा दड़ावट, बरनागर बैकुंठ धाम समेत पांच प्रमुख तीर्थ स्थल है। यहां देशभर से दर्शनार्थियों का आना-जाना रहता है। गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालासेरी की देव डूंगरी पहुंच कर भगवान देवनारायण के दर्शन किए थे। आसींद नगर मेवाड़ मारवाड़ और मेरवाड़ा हृदय स्थल है एवं खारी नदी के किनारे पर बसा हुआ है।
यूं बदलता गया नाम
वर्षों पूर्व इसका नाम आकड़ीया खेड़ा नाम से जाना जाता था, बाद में आशा राव पड़ा, बाद आसींद रानी माता के मंदिर स्थापना हुई जबसे इसका नाम आसींद पड़ा है और अब देवनगर नामकरण रखने हेतु नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक में प्रस्ताव लिया जाएगा
Published on:
07 Apr 2023 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
