12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निखिल सैकंडरी मूक बधिर बोर्ड में प्रदेश में अव्वल, कुल 427 ने दी राज्य में परीक्षा

बधिर वेलफेयर समिति के सचिव विशाल अग्रवाल के अनुसार राज्य में कुल 427 ने यह परीक्षा दी

2 min read
Google source verification
Secondary dumb deaf board result in bhilwara

Secondary dumb deaf board result in bhilwara

भीलवाड़ा।

कुवाड़ा खान स्थित मूक बधिर सैकंडरी स्कूल के छात्र निखिल पुत्र जगदीश वैष्णव ने सैकंडरी मूक बधिर बोर्ड परीक्षा परिणाम में 755 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।

READ: सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय : एक सीट पर तीन छात्राओं की लड़ाई ,होम साइंस नहीं, बायो में रुचि

बधिर वेलफेयर समिति के सचिव विशाल अग्रवाल के अनुसार राज्य में कुल 427 ने यह परीक्षा दी। 368 पास व 20 परीक्षार्थी फेल हुए, जबकि 31 के सप्लीमेंट्री आई है।

READ: राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, डेढ़ घंटे में यहां साढ़े चार इंच बारिश, पुलिया का एक हिस्सा पानी में बहा


पदस्थापन सूची में गड़बड़ी पर हंगामा, काउंसलिंग रोकी

भीलवाड़ा. शिक्षकों ने जिले के प्रारंभिक शिक्षा विभाग की 6डी चयनित सूची में गड़बडिय़ों को लेकर सोमवार को हंगामा किया। इसके चलते विभाग को काउंसलिंग स्थगित करनी पड़ी। अब यह काउंसलिंग सप्ताह भर बाद होगी। हालांकि विभाग ने शाम तक सूची अपडेट करने का वादा किया, पर शिक्षकों का विरोध जारी रहा।

पंचायतीराज से शिक्षा विभाग में शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन के लिए पदस्थापन काउंसलिंग सोमवार सुबह 10 बजे प्रतापनगर स्कूल में शुरू हुई। माध्यमिक शिक्षा में लेवल-1 के प्रारंभिक शिक्षा से 46 शिक्षकों की सूची मिली। इसमें ऐसे नाम भी थे, जो 6 डी के दायरे में नहीं थे। इसी दौरान शिक्षकों ने शहरी क्षेत्र की स्कूलों के खाली पदों का प्रदर्शन नहीं करने पर एतराज जताया। काउंसलिंग सूची में गड़बडि़यों का हवाला देते शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

डीईओ माध्यमिक (प्रथम) अशोककुमार व एडीईओ प्रारंभिक अशोककुमार पारीक ने शिक्षक नेताओं से बात भी की, लेकिन विफल रहे। अंत में माध्यमिक शिक्षा विभाग को काउंसलिंग स्थगित करनी पड़ी। शिक्षक नेताओं ने सही सूचियों के प्रकाशन तक आगामी काउंसलिंग के भी बहिष्कार की चेतावनी दी। इधर, विभाग ने कहा, सूचियों का अपडेशन कर सप्ताह भर में काउंसलिंग कर ली जाएगी।


जहाजपुर बीईईओ को दी थी चार्जशीट
उल्लेखनीय है कि इसी 17 जून को काउंसलिंग प्रक्रिया में गड़बडी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राधेश्याम शर्मा ने जहाजपुर के बीईईओ को चार्जशीट दी थी। बीईईओ ने 6 डी की सूचियों में ऐसे नाम भेज दिए जो पहले से शिक्षा विभाग के अधीन थे।

लापरवाह कार्मिकों को देंगे नोटिस
सूची में गड़बड़ी क्यों और कैसे हुई। इस बात का पता लगाएंगे और लापरवाह कार्मिकों को नोटिस देंगे। फिलहाल सूची को अपडेट करा रहे है। सप्ताह भर में काउंसलिंग पूरी कर लेंगे।
अशोक कुमार पारीक, एडीईओ (प्रारंभिक) भीलवाड़ा

बिन तैयारी बुलाया
विभाग ने बिना तैयारी जल्दबाजी में काउंसलिंग शुरू कर दी। इससे दूरदराज के शिक्षकों को परेशानी हुई। बीच-बीच में ही सूची के अंतिम पायदान वालों को पहले बुलाया जा रहा था, जो काउंसलिंग के नियम विरूद्ध है।
वीरेंद्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री, शिक्षक संघ (सियाराम)

आगे भी बहिष्कार
शिक्षकों को काउंसलिंग की सूचना सात दिन पहले देनी थी। आनन-फानन में काउंसलिंग शुरू की। कई नाम गलत शामिल हुए। इसलिए जब तक सूची अपडेट होकर चस्पा नहीं होगी बहिष्कार जारी रहेगा।
कैलाशचंद्र सुथार, जिलाध्यक्ष, शिक्षक संघ राष्ट्रीय