भीलवाड़ा शहर के पटेलनगर की सीमा बंजारा की गला काटकर हत्या के मामले में परिजनों को न्याय दिलाने की मांग पर समाज और हिन्दूवादी संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग कलक्ट्रेट की ओर कूच करने लगे तो पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देकर रोका।
भीलवाड़ा. शहर के पटेलनगर की सीमा बंजारा की गला काटकर हत्या के मामले में परिजनों को न्याय दिलाने की मांग पर समाज और हिन्दूवादी संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग कलक्ट्रेट की ओर कूच करने लगे तो पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देकर रोका। गुस्साए लोग पटेलनगर में धरने पर बैठ गए। माहौल गरमा गया। पुलिस व प्रशासन ने समझाइश की। बंजारा समाज ने मृतका के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की। समाज ने तीन दिन की मोहलत दी और धरना समाप्त किया।
यह रखी मांग
सीमा के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी, मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने समेत कई मांगों को लेकर सुबह लोग पटेलनगर में एकत्र हुए। कलक्ट्रेट पर जाने लगे तो उनको रोक दिया गया। इससे लोग धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करले लगे। उपखंड अधिकारी विनोद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मणराम भाकर वहां पहुंचे। लोगों ने अधिकारियों को ज्ञापन दिया। अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। लोगों ने तीन दिन की मोहलत दी। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, भाजपा कार्यकर्ता समेत अन्य लोग शामिल थे।
यह था मामला
गत 13 अक्टूबर को हलेड़ के निकट प्रियदर्शनी नगर में कुछ बच्चे गुम हुई मोटरसाइकिल तलाशने गए। वहां कॉलोनी के खंडहरनुमा मकान के बाथरूम में सीमा बंजारा का रक्तरंजिश शव मिला। सीमा निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी करती थी। एक दिन पहले सुबह मजदूरी के लिए घर से निकली। उसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की थी। पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा कर 14 अक्टूबर को हत्या के आरोप में कच्ची बस्ती कांवाखेड़ा निवासी शोऐब मोहम्मद सिलावट को गिरफ्तार किया था। शोएब ने बताया कि वह सीमा को पहले से जानता था। मजदूरी के लिए बाइक पर बैठाकर ले गया। मकान में साथ बैठकर शराब पी। कान व गले में पहनी आर्टिफिशियल गहनों को सोने का समझा। इसे लूट कर ले जाने के लिए सीमा की हत्या कर दी। हत्या के बाद गहने खोलकर ले गया।