scriptSewerage work will start in 17 colonies of Bhilwara city from December | भीलवाड़ा शहर की 17 कॉलोनियों में दिसंबर से शुरू होगा सीवरेज का काम | Patrika News

भीलवाड़ा शहर की 17 कॉलोनियों में दिसंबर से शुरू होगा सीवरेज का काम

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 21, 2023 10:55:13 am

Submitted by:

Suresh Jain

अमृत योजना-2 : 126 किमी में बिछाई जाएगी लाइन
सर्वे व लेवल का काम जारी, 23,060 घरों को जोड़ा जाएगा

भीलवाड़ा शहर की 17 कॉलोनियों में दिसंबर से शुरू होगा सीवरेज का काम
भीलवाड़ा शहर की 17 कॉलोनियों में दिसंबर से शुरू होगा सीवरेज का काम

भीलवाड़ा. अमृत योजना -2 के तहत भीलवाड़ा शहर में दिसंबर से सीवरेज लाइन बिछाने का काम शुरू होगा, जिसे दिसम्बर 2025 तक पूरा करना है। अभी सर्वे के अलावा करीब 23,060 मकानों का लेवल तथा 126 किमी में पाइप डालने के लिए लेवल जांच रहे हैं। एनजीटी के आदेश पर शहर का सीवरेज का गंदा पानी ट्रीट करने के बाद खेती व अन्य काम में लिया जाना है। कुवाड़ा क्षेत्र में 10 एमएलडी का एक और सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट लगाएंगे। योजना का ठेका 194.94 करोड़ रुपए में छूटा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.