18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव की सरकार चुनने में दिखाई उत्साह से शहरवासियों की बढ़ी चिन्ता

गांवों में मास्क न सेनेटाइजर

2 min read
Google source verification
shaharavaasiyon kee badhee chinta in bhilwara

shaharavaasiyon kee badhee chinta in bhilwara

भीलवाड़ा।
गांव की सरकार चुनने का उत्साह शहर में चिंता फैलाने लगा है। शहरवासी इस डर से भयभीत है कि गांवों में पंचायत चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना तो दूर मास्क व सेनेटाइजर का भी ध्यान नहीं रखा गया है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है। हाल ही कालियास ग्राम में एक साथ ३५ जने कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लोगों की चिन्ता और बढ़ गई है।
इससे भी चिंता इस बात को लेकर है कि पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में चुनाव में विजयी हुए सरपंच को कोरोना हो गया है। ऐसे में कई ग्रामीण में इसकी चपेट में आ गए है। जिले में पंचायतरीराज चुनाव समाप्त तो हो गए, लेकिन जो माहौल ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिले इससे हालत कभी भी बिगड़ सकते है। चुनाव को लेकर गांवों में काफी उत्साह देखने को मिला है। सभाओं के साथ मेलजोल का दौर भी चला। महा भोज के आयोजन हुए। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी आई है। इससे शहरवासियों की चिंता बढ़ा रही है। क्योंकि चुनावी ड्यूटी में शामिल कार्मिकों में से काफी शहरी क्षेत्र के हैं। ऐसे में कोरोना पॉजिटिव केस के सम्पर्क में आने पर शहर तक भी खतरा पहुंच सकता है। खास कर चिंता इस बात को लेकर है कि गांवों में कोरोना नियमों की पालना कहीं भी नजर नहीं आई है। ग्रांम पंचायतों की तस्वीरें यह बता रही है कि अब मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग लगभग बंद हो गया है तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं हो रही।
सरपंच को कोरोना संक्रमण
जिले में पिछले कुछ दिनों से आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में एक सरपंच भी शामिल है। कईयों के नाम भी सामने नहीं आए है। ऐसे में लोगों की चिन्ता इसलिए भी बढ़ रही है कि वर्तमान में कौन संक्रमित है और कौन नहीं है। कालियास के लोगों का कहना है कि यह तो एक ग्राम पंचायत का मामला है। जिले में अभी १२५ ग्राम पंचायतों के चुनाव चार चरणों में हुए है। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि जिला प्रशासन ने दावा किया है कि चार चरणों में पांच पंचायत समितियों के कुल १२५ ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव में कोरोना संक्रमण को लेकर नियमों की पालना कड़ाई से की गई है। ऐसे में संक्रमण का खतरा कम हो सकता है। चुनाव के दौरान इसका विशेष ध्यान रखा जाए। चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों से अपील कि थी कि वे वे कोरोना नियमों की पालना कर अपने कर्तव्य को निभाएं।