19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहपुरा एसपी यादव की टीम चुनाव को तैयार

Shahpura District Superintendent of Police Krishna Chand Yadav शाहपुरा जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावी बनाए रखने के साथ ही विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी अहम है। । यह कहना है शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद यादव का।

2 min read
Google source verification
शाहपुरा एसपी यादव की टीम चुनाव को तैयार

शाहपुरा एसपी यादव की टीम चुनाव को तैयार

राजस्थान में नवगठित शाहपुरा जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावी बनाए रखने के साथ ही विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी अहम है। इसके लिए जिले की जनता का भी सहयोग अपेक्षित है। यह कहना है शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद यादव Shahpura District SP Krishna Chand Yadav का। उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश निम्न प्रकार से है।

पत्रिका: नवसृजित जिले में पुलिस की रणनीति क्या रहेगी ?
एसपी: जिला अगस्त में ही गठित हुआ है। गठन के तुरंत बाद ही चुनाव आ गए, हालांकि आधारभूत सुविधा अभी नहीं है, चुनाव बाद जो भी डवलप करना होगा, वह करेंगे।

पत्रिका: जिले में पुलिस नफरी की क्या िस्थति है ?
एसपी: नवसृजित शाहपुरा जिले में एक एएसपी, तीन डिप्टीएसपी व ग्यारह एसएचओ है। जिले में अभी पांच सौ की नफरी है।

पत्रिका: विधानसभा चुनाव की किस स्तर पर तैयारी ?
एसपी: अभी शाहपुरा पुलिस फोर्स इलेक्शन मोड पर है। शांति पूर्ण एवं निर्भय मतदान को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को नहीं बख्शेंगे।

पत्रिका: मतदाताओं को प्रलोभन या धमकाने की कोई शिकायत ?
एसपी: जहां डर है कि वहां वोट नहीं देने देंगे, ऐसे स्थलों पर हम पहुंचे है। कंजर बस्ती व अन्य छोटी बस्तियों में लोगों से समझाइश की और आश्वस्त किया कि आप निर्भय हो कर मतदान करें और मतदान दिवस को उत्सव के रूप में मनाए। मतदाताओं को प्रलोभन देने की आशंका को देखते हुए आबकारी, एनडीपीएस एक्ट, माइनर एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है।

पत्रिका: भगोड़ों की कितनी हुई धरपकड़?
एसपी: वांछित व भगोड़े अपराधियों को चिंहित कर उनकी धरपकड़ की जा रही है। इसके लिए टीम गठित की गई है। राज्य से बाहर के 212 अपराधियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। अभी कुल डेढ़ सौ से अधिक अपराधी पकड़ में आ चुके है।

पत्रिका: संवेदनशील क्षेत्रों में कैसे मुस्तैदी रहेगी ?
एसपी: जिले में जहाजपुर समेत कुछ हिस्से संवेदनशील है, उन क्षेत्रों को चिंहित कर वहां की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। यहां संदिग्ध लोगों पर प्रभावी कार्यवाही होगी। अतिरिक्त पुलिस जाप्ते के साथ ही पैरामिलट्री फोर्स की मदद ली जाएगी।

पत्रिका: दो रेंज की तो समस्या नहीं ?
एसपी: भीलवाड़ा उदयपुर रैंज में है तो शाहपुरा अजमेर रेंज में है, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर भीलवाड़ा व शाहपुरा पुलिस आपसी तालमेल के साथ काम कर रही है।