18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहपुरा को डीएमएफटी फंड से मिलेगा 113 करोड़

शाहपुरा में खुलेगा खनि अभियन्ता कार्यालय, विभाग ने भेजा प्रस्ताव

2 min read
Google source verification
शाहपुरा को डीएमएफटी फंड से मिलेगा 113 करोड़

शाहपुरा को डीएमएफटी फंड से मिलेगा 113 करोड़

भीलवाड़ा. नवगठित शाहपुरा जिले में प्रधान खनिज के दो खनन पट्टे की सीमा आ रही है। इसलिए शाहपुरा जिले को भी डीएमएफटी फंड के माध्यम से करीब 113 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। इससे क्षेत्र का विकास हो सकेगा। अप्रधान खनिज के 236 खनन पट्टे होने से शाहपुरा जिले में खनि अभियन्ता कार्यालय खोला जाएगा। इसका प्रस्ताव अधीक्षण खनिज अभियन्ता ने डीएमजी उदयपुर को भेजा है।

खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक खनन कम्पनी की माइन्स आगूंचा हुरड़ा तहसील में है। इसका कुछ हिस्सा शाहपुरा जिले के कोठिया में आ रहा है। इसका फायदा शाहपुरा जिले को मिलेगा। कम्पनी से सालाना 1200 करोड़ का राजस्व विभाग को मिलता है। यह राजस्व भीलवाड़ा में ही रहने से इसका विरोध हुआ लेकिन हकीकत यह है कि सालाना डीएमएफटी के फंड से शाहपुरा जिले को 113 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियों ने शाहपुरा जिला कलक्टर डॉ. मंजू चौधरी को दी है। शाहपुरा में शामिल शाहपुरा, कोटड़ी जहाजपुर, बनेड़ा, काछोला तहसील में प्रधान खनिज के दो खनन पट्टे हैं। इसमें दो कम्पनियां शामिल है। एक भीलवाड़ा जिले में है लेकिन उसका 25 से 30 प्रतिशत क्षेत्र शाहपुरा जिले में आता है। दूसरी कम्पनी की एक खान बनेड़ा के लापिया में है। यह हिस्सा शाहपुरा जिले में आता है। पहली कम्पनी के खनिज में कोबाल्ट, कॉपर, गोल्ड, आइरन ऑर, लेड, निकल, सिल्वर, जस्ता शामिल हैं। इससे वित्तीय वर्ष 2022-23 में 19.20 करोड़ का राजस्व मिला। दोनों कम्पनियों का कुछ हिस्सा शाहपुरा जिले में आने से राजस्व मिलता रहेगा।
350 करोड़ का मिलता डीएमएफटी फंड

एक कम्पनी से सरकार को करीब 1200 करोड़ रुपए सालाना का राजस्व मिलता है। इसका 25 से 30 प्रतिशत हिस्सा फूलियां उपखंड के कोठिया का आता है। 20 करोड़ रुपए अन्य खदानों का राजस्व मिलता है। मेजर मिनरल पर 30 प्रतिशत डीएमएफटी कले€क्शन होता है। इस हिसाब से 1200 करोड़ में से 111 करोड़ रुपए शाहपुरा जिले के बनते हैं। माइनर मिनरल पर 10 प्रतिशत डीएमएफटी लेते जो लगभग 2 करोड़ होते हैं। ऐसे करीब 113 करोड़ रुपए का राजस्व शाहपुरा जिले को मिलेगा।
236 खनन पट्टे शाहपुरा में -

अप्रधान खनिज के कुल 236 खनन पट्टे बजरी, माइका, फैल्सपार, क्वार्ज, डोलोमाइट, चाइना क्ले, रेड ऑकर, सोपस्टोन, येलो ऑकर, सिलिका सेण्ड, पाइरोफलाइट, चुनाई पत्थर, मार्बल, फिलाईट सिस्ट के खनन पट्टे हैं। इनसे 13.74 करोड़ का राजस्व मिला। अप्रधान खनिज के 3 खनन पट्टे व खनिज डोलोमाइट, सोपस्टोन का 1 खनन पट्टा एक अन्य कम्पनी का काछोला में हैं। इनसे अधिशुल्क वसूली के 4 ठेके आते हैं। इसमें से 12.91 करोड़ का राजस्व मिला। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2 ठेको से 14.13 करोड़ रुपए विभाग को प्राप्त होने की संभावना है।

शाहपुरा को मिलेगा फंड
खनन कम्पनी का 25 से 30 प्रतिशत हिस्सा शाहपुरा में आता है। दूसरी खनन कम्पनी की बनेड़ा में एक खदान है जो शाहपुरा जिले में है। अन्य खदानों को मिलाकर कुल 113 करोड़ रुपए शाहपुरा जिले के लिए दिए जा सकते हैं।

-जिनेश हुमड़, खनि अभियंता, भीलवाड़ा