21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुभ शक्ति योजना: आवेदनों का होगा भौतिक सत्यापन

पात्र होने पर ही मिलेगा लाभ

less than 1 minute read
Google source verification
Shubh Shakti Yojana: Physical verification of applications will be done in bhilwara

Shubh Shakti Yojana: Physical verification of applications will be done in bhilwara

भीलवाड़ा।
Shubh Shakti Yojana श्रम कल्याण विभाग की ओर से निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं में पारदर्शिता के लिए आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। संबंधित श्रम निरीक्षक की रिपोर्ट के बाद राशि जारी की जाएगी। गलत आदमी को राशि जारी होने पर श्रम निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Shubh Shakti Yojana विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार श्रम कल्याण की ओर से संचालित शुभ शक्ति योजना पर विशेष निगाह रखी जाएगी। पूर्व में कई अपात्र लोग भी बेजा फायदा उठा चुके हैं। योजना के तहत आने वाले आवेदनों की खास स्केनिंग की जाएगी। निर्माण श्रमिक की बेटी की 18 साल की उम्र पूरी होने पर पढ़ाई व शादी ब्याह के लिए 55 हजार रुपए सरकार देती है। इस योजना में हजारों आवेदन लम्बित हैं। अब श्रम निरीक्षकों को भौतिक सत्यापन करना होगा। इसके अलावा सुलभ आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का भी भौतिक सत्यापन करना है। मुख्यालय ने इन दोनों योजनाओं का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं।

यह है सुलभ आवास योजना
निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना का उद्देश्य जिन लोगों के पास रहने के घर नहीं है। उनको घर बनाने के लिए सहायता योजना के माध्यम से करना है। आज भी कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास रहने के लिए उनके स्वयं के घर नहीं हैं। कई लोग झुग्गी, झोंपडिय़ों में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

ये योजनाएं हैं संचालित
श्रम विभाग की ओर से शुभ शक्ति योजना के अलावा शिक्षा व कौशल विकास योजना में कक्षा 6 से स्नातक तक के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। मृत्यु सहायता योजना में साधारण मृत्यु पर दो लाख तथा दुर्घटना में मृत्यु पर पांच लाख रुपए की राशि विभाग की ओर से दी जाती है।