scriptSilver fell by Rs 800 and gold by Rs 200 | चांदी में 800 व सोना 200 रुपए नीचे गिरा | Patrika News

चांदी में 800 व सोना 200 रुपए नीचे गिरा

locationभीलवाड़ाPublished: Aug 08, 2023 07:08:43 pm

Submitted by:

Suresh Jain

मंगलवार को चांदी व सोने के भाव में उतार-चढाव देखने को मिले। चांदी में 800 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी आई है। जबकि सोने में 200 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है।

चांदी में 800 व सोना 200 रुपए नीचे गिरा
चांदी में 800 व सोना 200 रुपए नीचे गिरा

भीलवाड़ा @ पत्रिका. भीलवाड़ा कृषि मंडी में मंगलवार को फसलों से भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2370 से 2550, मक्का 2000 से 2700, चना 4800 से 5200, जौ 1650 से 1750, सरसों 5000 से 5350 रुपए, अजवाइन 16500 से 18500 हजार रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.