20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांदी ने लगाई रिकार्ड छलांग, 1.13 लाख पार….सोना भी चमक में कम नहीं

- चांदी 1, 13, 600 रुपए किलोग्राम, सोना 10 ग्राम 1 लाख 600 रुपए - वैश्विक व्यापार तनाव और निवेशकों की सुरक्षित निवेश विकल्प बना कारण

2 min read
Google source verification
Silver made a record jump, crossed 1.13 lakhs....Gold is also not less in shine

Silver made a record jump, crossed 1.13 lakhs....Gold is also not less in shine

अगर आप सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। शुक्रवार को चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल आया। अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए एक दिन में चांदी 2500 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ अब तक के सर्वाधिक 1 लाख 13 हजार 600 रुपए तक पहुंच गई। सोना भी चमक दिखाने में पीछे नही रहा। सोने के दाम 700 रुपए की तेजी के साथ 10 ग्राम 1 लाख के पार पहुंच गया। इस तेजी की वजह वैश्विक व्यापार तनाव और निवेशकों की सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर बढ़ती रुचि मानी जा रही है। व्यापारियों के अनुसार 18 जून को चांदी के भाव सर्वाधिक 1 लाख 12 हजार 300 रुपए किलोग्राम थे। लेकिन दो दिन पहले भाव में गिरावट आने के बाद शुक्रवार को फिर छलांग लगाई है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि लगातार बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव और अमेरिका की नई ट्रेड पॉलिसी के कारण निवेशकों ने एक बार फिर से सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने-चांदी की ओर रुख किया है।

ट्रेड टेंशन का असर

सोने की इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका की ओर से व्यापारिक संबंधों में सख्ती बताई जा रही है। ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवरत्न मल संचेती ने बताया कि शुक्रवार को सोने की कीमतों में उछाल देखा गया क्योंकि व्यापारिक तनाव फिर से गहराने लगे हैं। अमरीका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कनाडा से आयात पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने और अन्य देशों पर भी 15–20 प्रतिशत शुल्क लगाने के संकेत के बाद वैश्विक जोखिम भावनाएं प्रभावित हुई हैं। इसके चलते निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प के रूप में फिर से सोने को प्राथमिकता दी।

अगले फैसले पर निगाह

सोने और चांदी की मौजूदा तेजी यह बताती है कि वैश्विक अनिश्चितता के समय में लोग अब भी इनकी ओर रुख करते हैं। अगर ट्रेड वॉर जैसी स्थितियां आगे और बिगड़ती हैं तो सोना व चांदी की कीमतों में और तेजी आ सकती है। व्यापारियों की नजर अब अमरीका के अगले फैसलों पर टिकी है, जो आने वाले दिनों में बाजार की चाल तय करेंगे।