1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरास तालाब के पास खनन की जांच करेगी छह सदस्यीय टीम

भीलवाड़ा. खान विभाग ने सुरास तालाब के पास जिन्दल कम्पनी के खनन मामले में छह सदस्यीय जांच समिति बनाई है। इसकी रिपोर्ट अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
सुरास तालाब के पास खनन की जांच करेगी छह सदस्यीय टीम

सुरास तालाब के पास खनन की जांच करेगी छह सदस्यीय टीम

भीलवाड़ा. खान विभाग ने सुरास तालाब के पास जिन्दल कम्पनी के खनन मामले में छह सदस्यीय जांच समिति बनाई है। इसकी रिपोर्ट अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपी जाएगी।

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका में 7 जून को खतरे में सुरास तालाब, निकट हो रहा खनन शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इसे गंभीरता से लेते खान अभियन्ता जिनेश हुमड़ ने कमेटी बनाई, जिसने तालाब का मौका देखा है। टीम फिर तालाब क्षेत्र का निरीक्षण करेगी। सुरास के ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तालाब की 50 मीटर की परिधि में जिन्दल सॉ की ओर से खनन किया जा रहा है। सुरास तालाब के पास खनन गतिविधियों पर उच्च न्यायालय जोधपुर के समक्ष संतोष कंवर ने जनहित याचिका दायर की थी। इस पर न्यायालय ने 4 जनवरी 2013 से सुरास तालाब के निकट संविदा की शर्त अनुसार 50 मीटर की परिधि में खनन गतिविधियों पर रोक लगाई।
नहीं दिया जवाब

जिन्दल के खनन क्षेत्र में पड़े मलबे से चुनाई पत्थर का अवैध निर्गमन के मामले में खान विभाग की ओर से जारी नोटिस का अभी जवाब नहीं दिया है। खान विभाग ने दो माह का समय देते नोटिस जारी किया है।