16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलत मैसेज फॉरवर्ड किया तो होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने जिले में बढ़ते लम्बित मामलों और लोकल एक्ट की धीमी चाल पर नाराजगी जताई

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, So wrong message Forward will act in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने जिले में बढ़ते लम्बित मामलों और लोकल एक्ट की धीमी चाल पर नाराजगी जताई

भीलवाड़ा।

पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने जिले में बढ़ते लम्बित मामलों और लोकल एक्ट की धीमी चाल पर नाराजगी जताई। उन्होंने थानाधिकारियों को चेताया कि वह इसे गम्भीरता से ले और प्रभावी रूप से अपराधिक तत्वों पर लगाम कसें। जिले में चोरियों और लूट की बढ़ते ग्राफ को रोकने के लिए भी पुराने अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए।

READ: अफसरों की खुली नींद, जलसंक ट इलाकों का दौरा, चम्बल लाइन से मिलान का काम शुरू


एसपी शर्मा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में तीन माह की अपराध समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी मोबाइल नम्बर से पुलिसकर्मी अनर्गल मैसेज को एसपी ने पुलिसकर्मियों को चेताया, बढ़ती पेंडेंसी और लोकल एक्ट की धीमी चाल पर एसपी ने जताई नाराजगी


READ: धरने में पहुंचे आप नेता से हाथापाई


भीलवाड़ा. पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने जिले में बढ़ते लम्बित मामलों और लोकल एक्ट की धीमी चाल पर नाराजगी जताई। उन्होंने थानाधिकारियों को चेताया कि वह इसे गम्भीरता से ले और प्रभावी रूप से अपराधिक तत्वों पर लगाम कसें। जिले में चोरियों और लूट की बढ़ते ग्राफ को रोकने के लिए भी पुराने अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए।


एसपी शर्मा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में तीन माह की अपराध समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी मोबाइल नम्बर से पुलिसकर्मी अनर्गल मैसेज को फोरवर्ड करते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करें जो कि अनर्गल मैसेज कर धार्मिक भावना को भड़काने का काम करते है। पुलिसकर्मियों को चेताया कि वह उच्चाधिकारियों के नम्बर मोबाइल पर फीड करके रखे।


तीन-तीन घण्टे की होगी पहरेदारी: एसपी शर्मा ने कहा कि थानों में पहरेदारी छह-छह घण्टे की नहीं लगाई जाएगी। नियम मुताबिक तीन-तीन घण्टे में पहरेदार बदल जाना चाहिए। बागोर में महिला हवालात की खिड़की तोड़कर भागा तस्कर की घटना से सबक लेने हुए उन्होंने कहा कि नियम की सख्ती से पालना की जाए।


बाल विवाह पर रखें निगरानी:

पुलिस अधीक्षक ने आगामी आखातीज को देखते हुए थानाधिकारी को कहा कि वह अपने-अपने इलाके में बाल विवाह नहीं हो इस पर निगरानी रखें। इसके लिए जवानों को ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क तैयार करने के लिए भी कहा। ताकी इसकी सूचना तत्काल मिल सकें। बाल विवाह की सूचना मिलते ही उस पर तत्काल कार्रवाई करें। सरकारी वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम को भी बंद नहीं रखने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन समेत जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी मौजूद थे।