30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुस्साहस : जवानों का जलाया टेंट, पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प

Soldiers Tents Burnt : भीलवाड़ा के जहाजपुर में इस घटना को अंजाम दिया गया है। दरअसल, अवैध बजरी के रोकथाम के लिए गांधीथला के निकट एमबीसी को तैनात किया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
aag_lagayi_-2_1.png

Bhilwara News : भीलवाड़ा के जहाजपुर में इस घटना को अंजाम दिया गया है। दरअसल, अवैध बजरी के रोकथाम के लिए गांधीथला के निकट एमबीसी को तैनात किया गया था। बनास से हो रहे अवैध बजरी दोहन को रोकने के लिए ये इंतजाम किए गए थे। जिसके बाद बजरी माफिया का यह दुस्साहस देखने को मिला।

माफिया ने बनास नदी किनारे अवैध बजरी रोकथाम के लिए एबीसी के जवानों के लिए लगाए टेंट को बुधवार रात आग के हवाले कर दिया। पता चलने पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सर्दी से बचाव के लिए टेंट लगाया गया था। पुलिस ने 25-30 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिनकी तलाश की जा रही है। डीएसपी हंसराज बैरवा ने बताया कि गांगीथला के निकट से गुजर रही बनास नदी से अवैध बजरी खनन की सूचना मिली थी। इसकी रोकथाम के लिए वहां एमबीसी के जवानों को तैनात किया गया था। सर्द मौसम को देखते हुए जवानों ने टेंट लगाया। देर रात माफिया उसे आग के हवाले कर गए। टेंट धूं-धूं कर जल गया। घटना के समय जवान वहां नहीं थे। सूचना पर भीलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस माफिया की पहचान के प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें : बीगोद अस्पताल में लाखों रुपए की दवाएं आग के हवाले, मंशा पर उठे सवाल