27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे की मौत पर तीन बार आए मदद मांगने, हर बार टरकाया, सुनवाई में नहीं हो रहा समाधान

एक ही समस्या को लेकर बार-बार आ रहे, मिल रहा कोरा आश्वासन

2 min read
Google source verification
son of seeking help, death came three times in bhilwara

son of seeking help, death came three times in bhilwara

भीलवाड़ा।

साठ किलोमीटर दूर से भीषण गर्मी में बेटे की मौत पर प्रशासन से मदद मांगने एक बुजुर्ग पिता अपनी बहू को लेकर तीन बार जिला कलक्टर का दरवाजा खटखटा चुके हैं। वे प्रार्थना पत्र दे चुके हैं कि पांच दिसंबर 2017 को हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई। लेकिन प्रशासन ने नहीं सुना। अब मंगलवार को हुई जनसुनवाई में भी हुरड़ा तहसील के खारी का लाम्बा निवासी कांतादेवी ने फिर मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद की गुहार लगाई है।

READ: मौत का कुआं बना जलदाय विभाग का हौद

वे ग्राम पंचायत से लेकर तहसील, उपखंड कार्यालय और कलक्ट्रेट में यह पीड़ा बता चुके हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। बहू के साथ रघुनाथ लुहार ने जनसुनवाई में पीड़ा सुनाई, लेकिन ठोस नतीजा नहीं निकला। मंगलवार को कलक्ट्रेट के बहुउद्ेश्यीय हॉल में हुई जनसुनवाई में भीषण गर्मी में दूर-दूर से आए लोग अपने आवेदन देकर इस आस में बैठे थे कि उन्हें न्याय मिलेगा।

READ: दलपुरा के ग्रामीणों में थाने में घुसकर दीवान व सिपाही को पीटा, वैन में तोड़फोड़, सात गिरफ्तार

हर बात इसी आस के साथ किराया लगाकर जिला कलक्टर की जनसुनवाई में आते हैं लेकिन हर बार निराशा हाथ लगती है।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में केवल खानापूर्ति हो रही है। पत्रिका टीम ने कुछ लोगों ने जानने की कोशिश की तो पता चला कि वे एक ही समस्या के समाधान के लिए कई बार आ चुके हैं लेकिन उनकी मदद नहीं हो रही है। बहुउद्देश्यीय हॉल में गर्मी इतनी थी कि अफसर भी नहीं बैठ सके। एेसे में सभी लोग थोड़ी-थोड़ी देर में बाहर जा रहे थे।


भाजपा के पार्षद भी कतार में
जिला स्तरीय जनसुनवाई में नगर परिषद में भाजपा के पार्षद भी कतार में है। पार्षद विजय लढ़ा ने शहर की समस्याओं के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। पार्षद राजेंद्र पोरवाल ने बताया कि नगर परिषद में टेंडर की फाइलों में चर्चा शब्द लिखा जा रहा है। इस चक्कर में फाइल आयुक्त व सभापति के बीच घूम रही है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। आप नेता सुनील आगीवाल के नेतृत्व में सिलिकोसिस रोगियों की मदद के लिए जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई।


अनसुनी करने के दो उदाहरण

केस एक

पालनहार योजना में मांगी मदद, नहीं मिली
पीपली पंचायत के भगा का खेड़ा के उगमीदेवी जाट के चार बच्चे हैं। वे अपने बच्चों के लिए के लिए पालनहार योजना में मदद मांगने आई। उगमी ने बताया वे पहले भी इस समस्या को बता चुकी है, लेकिन कोई भी मदद नहीं कर रहा है। उसके घर में कोई कमाने वाला नहीं है। अब परिवार पालने में संकट है।


केस दो

सास-बहू को नहीं मिल रहा राशन

भीलवाड़ा शहर के पुरानी कचहरी निवासी राधादेवी व भगवतीदेवी दोनों जनसुनवाई में आई। उन्होंने बताया कि राशन नहीं मिल रहा है। डीलर को कई बार बताया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दोनों सास-बहू इस समस्या के लिए पहले भी कलक्ट्रेट में आ चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।


टाइम लाइन तय होगी

जिला स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का समाधान नहीं होगा गंभीर बात है। अब समस्या समाधान के लिए टाइमलाइन तय की जाएगी। इसमें यदि काम होगा तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। साथ ही गांवों से जो समस्या आ रही है, उसमें यह देखेंगे कि वह नीचे के स्तर पर किसी को बताई तो उसका समाधान क्यों नहीं हुआ।
शुचि त्यागी, जिला कलक्टर