25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की डिलेवरी होने वाली है… साहब, सोनोग्राफी कब शुरू होगी

जिला अस्पताल में एक पखवाड़े से नहीं हो रही सोनोग्राफी

2 min read
Google source verification
Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जिला अस्पताल में एक पखवाड़े से नहीं हो रही सोनोग्राफी

भीलवाड़ा।

साहब सोनोग्राफी कब शुरू होगी, पन्द्रह दिन हो गए डॉक्टर साहब नहीं आए। पत्नी की डिलेवरी का समय आ गया है, डॉक्टर साहब ने बोला है जल्दी सोनोग्राफी कराकर लाओ। रोज चक्कर लगा रहा हूं। आप यह तो बता तो दो कि डॉक्टर साहब कब आएंगे? यह पीड़ा सोमवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय में पत्नी का प्रसव नजदीक आने के चलते गायनिक चिकित्सक की सलाह पर सोनोग्राफी कराने आए तिलकनगर निवासी पूरणसिंह सोलंकी की थी।

READ: शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर डॉक्टर नहीं होने से खफा लोगों का हंगामा


पूरण ने पत्रिका को बताया, कई दिनों से पत्नी की सोनोग्राफी के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहा हूं। हर बार डॉक्टर नहीं होने का हवाला देकर टरका दिया जाता है। कर्मचारी से पूछते हैं कि डॉक्टर साहब कब आएंगे तो वे जानकारी नहीं होने की बात कहते हैं। परेशान हो पत्नी को निजी केंद्र ले गया तो वहां सोनोग्राफी के 8०० रुपए मांगे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए वहां सोनोग्राफी नहीं करवाई।

READ: समर्थकों ने मालवीय को नहीं उठाने दिया पर्चा, गाडियां लगा रोका रास्ता और निकल गया पर्चा उठाने का समय

यह महज बानगी है। जिला अस्पताल होने के नाते यहां सैकड़ों गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों के लिए सोनोग्राफी केंद्र एक पखवाड़े से बंद है। सोनोग्राफी चिकित्सक 15 दिन से बहन के इलाज के लिए जयपुर गए हैं। पीछे से व्यवस्था बिगड़ी लेकिन प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी आगीवाल ने कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किए। इसका खमियाजा मरीज रोज भुगत रहे हैं। सबसे ज्‍यादा परेशानी पेट से संबंं‍ध‍ित रोगियों को व गर्भवती महिलाआेें को उठानी पड़ रही है।

कर रहे है वैकल्पिक प्रयास
सोनोग्राफी चिकित्सक विजय माहेश्वरी की बहन गंभीर रूप से बीमार है, लिहाजा वे जयपुर गए हैं। वे कब आएंगे, कहा नही जा सकता। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गायनिक चिकित्सकों को तैयार कर सीएमएचओ से लाइसेंस दिलाकर उनसे सोनोग्राफी करवाएंगे।
डॉ. एस.पी.आगीवाल, प्रमुख चिकित्साधिकारी, महात्मा गांधी चिकित्सालय